logo

छत्तीसगढ़ के पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन पैकेज के तहत बीमा सुविधा दे विष्णुदेव साय सरकार

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नियमित शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों को भारतीय स्टेट बैंक के State Government Salary Package के अंतर्गत बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम के बीमा लाभ प्रदान किए जाने के निर्णय का भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश ने स्वागत किया है लेकिन 1 जनवरी को वित्त विभाग छत्तीसगढ़ शासन से जारी आदेश पेंशनरों के साथ अन्याय और उपेक्षा का परिचायक है। इस आदेश के लाभार्थी में पेंशनरों को भी शामिल करने की मांग की गई है। महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि राज्य में लगभग 1.50 लाख पेंशनर्स हैं, जिनका पेंशन भुगतान भारतीय स्टेट बैंक के पेंशन खाते के माध्यम से किया जा रहा है, किंतु वर्तमान व्यवस्था में ये पेंशनर्स संशोधित पेंशन पैकेज के अंतर्गत दी जा रही बीमा सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि पेंशनर अवस्था में चिकित्सा व्यय, आकस्मिक परिस्थितियाँ एवं पारिवारिक सुरक्षा की आवश्यकता अत्यधिक होती है। ऐसे में यदि कार्यरत कर्मचारियों की तरह पेंशनरों को भी उक्त बीमा योजना में शामिल किया जाता है, तो यह सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण और मानवीय कदम होगा। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ की ओर से जारी संयुक्त विज्ञप्ति में महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार वर्मा दुर्ग, महिला प्रकोष्ठ प्रमुख द्रौपदी यादव पत्थलगांव जशपुर, राष्ट्रीय मंत्री रामनारायण ताटी जगदलपुर, पूरन सिंह पटेल रायपुर तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,महामंत्री अनिल गोल्हानी, प्रदेश संगठन मंत्री टी पी सिंह, कोषाध्यक्ष बी एस दसमेर, संभागीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी रायपुर, राजेश कश्यप बिलासपुर, गुरुचरण सिंह अंबिकापुर, आर एन ताटी जगदलपुर, बी के वर्मा दुर्ग, केंद्रीय सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेश मिश्रा रायपुर,सेवानिवृत दैनिक वेतन भोगी कार्यभारित प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनिल पाठक रायपुर तथा प्रदेश के विभिन्न जिले के प्रमुख पदाधिकारी क्रमशः खोड़स राम कश्यप बलौदाबाजार, आर जी बोहरे रायपुर, आई सी श्रीवास्तव राजनांदगांव, राकेश जैन बिलासपुर, परमेश्वर स्वर्णकार जांजगीर चांपा, रमेश नंदे जशपुर, अभय शंकर गौराहा रायगढ़, देवनारायण साहू सारंगढ़, एम एल यादव कोरबा,ओ पी भट्ट कांकेर, आर डी झाड़ी बीजापुर, एस के देहारी नारायणपुर, एस के धातोड़े कोंडागांव, रूपकुमार झाड़ी दंतेवाड़ा, शेख कासिमुद्दीन सुकमा, प्रेमचंद गुप्ता वैकुंठपुर, माणिक चंद्र अंबिकापुर, राजेन्द्र पटेल, बलरामपुर, संतोष ठाकुर सूरजपुर, आर ए शर्मा गौरेला पेंड्रा मरवाही, सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, हरि प्रसाद मिश्रा सक्ती, भैया लाल परिहार मुंगेली, यवन कुमार डिंडोरे बेमेतरा, रिखीराम साहू महासमुंद , लखन लाल साहू गरियाबंद, रामेंद्र तिवारी मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी,प्रकाश गुप्ता कबीरधाम, देवदत्त दुबे खैरागढ़ छुईखदान गंडई आदि ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं मुख्य सचिव विकासशील से मांग की है कि राज्य के समस्त पेंशनरों को भी संशोधित पेंशन पैकेज (Revised Pension Package) के अंतर्गत बीमा योजना का लाभ प्रदान करने हेतु शीघ्र निर्णय लेकर आदेश प्रसारित करे।

0
220 views