प्रथम श्याम भजन संध्या का आयोजन 7 जनवरी को नाडियां गांव में, कार्यक्रम की तैयारी है जोरों पर
संवाददाता देवी नारायण शर्मा जयपुर
जयपुर : सिरसी नाडियां में होने वाले भव्य भजन संध्या कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया l इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी हीरानंद कटारिया एन के सोनी बिंदायका थानाधिकारी भंवर लाल पूर्व पार्षद गणपत यादव भाजपा नेता महेंद्र सिंह राजावत ओकारमल महेंद्र कुलदीप मोहन कुमार बसेड़िया संजय बिनावरा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे l समिति सदस्य सुरेश कांसोटिया ने बताया 7 जनवरी बुधवार 5:15 बजे बाबा श्याम कि प्रथम भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का श्याम मित्र मंडल नाड़ियां के तत्वाधान में आयोजन किया जाएगा, इस कार्यक्रम में खाटू श्याम जी का भव्य दरबार कि सजावट की जाएगी साथ ही पुष्प वर्षा आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी l