logo

सोने के जेवरों की नीलामी का झांसा देकर 7 लाख 80 हजार रुपये की ठगी - मामला दर्ज।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

*2 बैंक कर्मियों पर केस दर्ज।

खरखौदा शहर के एक निजी बैंक में सोने के जेवरों की नीलामी का झांसा देकर 7 लाख 80 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में झज्जर जिले के गाँव आसौदा टोडरान निवासी देवेंद्र ने खरखौदा थाना में शिकायत देकर 2 बैंक कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।

शिकायतकर्ता देवेंद्र का कहना है कि 21 नवंबर को उसके पास हसनगढ़ निवासी के योगेश का फोन आया। योगेश ने खुद को एक बैंक से जुड़ा हुआ बताते हुए कहा कि बैंक में सोने की ज्वैलरी की नीलामी हो रही है, जो करीब 2.50 लाख रुपये में मिल सकती है। इसके बाद योगेश ने उसे खरखौदा बुलाया, जहां थाना चौक के पास एक पिज्जा प्वाइंट पर बैंक की कथित महिला कर्मचारी ज्योति से मिलवाया गया। यह आरोप है कि महिला कर्मी ने भरोसा दिलाया कि वही बैंक से ज्वेलरी छुड़वाकर देगी और किसी अन्य से बात न करने को कहा। सुरक्षा के तौर पर उसने आईसीआईसीआई बैंक खरखौदा शाखा के दो चेक दिए और 2 लाख 50 हजार रुपये लेकर चली गई। कुछ समय बाद उसने चार कड़े दिए और कहा कि 10 दिन में पैसे लौटाकर कड़े वापस ले लेगी। इसके बाद 25 नवंबर को एक बार फिर 5 लाख 30 हजार रुपये की ज्वैलरी नीलामी की बात कही गई। देवेंद्र का कहना है कि इसमें उसके दोस्त रिंकू
ने 3 लाख रुपये लगाए। 26 नवंबर को ज्योति व उसके साथियों को कुल 5 लाख 30 हजार रुपये दिए गए, जिसका वीडियो भी होने का दावा किया गया है। दी गई ज्वेलरी को जब बहादुरगढ़ के सुनार को दिखाया गया तो वह पूरी तरह नकली पाई गई। पीड़ित का आरोप है कि जब ज्वैलरी नकली होने की बात ज्योति को बताई गई तो उसने न तो ज्वैलरी वापस ली और न ही पैसे लौटाए। जिसकी उनके पास काल रिकार्डिंग भी है। देवेंद्र का कहना है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए उसके 7 लाख 80 हजार रुपये दिलवाने व आरोपितों व उनके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, और जाँच शुरू कर दी हैं।

249
5555 views