logo

पूर्वी सिंहभूम पोटका अंचल कलिकापुर क्षेत्र के सबर नगर भारत सेवाश्रम अनुसूचित जनजाति बालिका विद्यालय का मनोरम दृश्य ।

जादुगोड़ा । जिला पूर्वी सिंहभूम के पोटका अंचल के अंतर्गत कलिकापुर होते हुए सबर नगर को एक सड़क जाती है उस सड़क पर आवागमन करना काफी कठिन है इस बात की जानकारी नए साल 2026 पर घूमने गए आईना मीडिया संगठन के संवाददाता ने आंखों देखा हाल जाना दूधकुंडी से होते हुए सबरनगर में भारत सेवा आश्रम का आश्रम है जहां अनुसूचित जनजाति छात्राओं का विद्यालय एवं छात्रावास है इस छात्रावास में 150 बालिकाएं पड़ती और रहती है यहां की प्रधानाध्यापिका आरशु महाली से व्यक्तिगत हमने बात की उन लोगों को विद्यालय भवन की समस्या है प्रतिवर्ष भवन की आवश्यकता होती है ऐसे में विद्यालय भवन की कमी देखी गई है बालिका विद्यालय से जल मीनार काफी दूर होने के कारण पूर्व के सरकारी कुएं से ही पानी का उपयोग होता है जिसका जलस्तर काफी नीचे होने के कारण पानी उपयोग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ऐसे में विद्यालय परिसर में एक जलमिनर की अत्यंत आवश्यकता देखी गई है कुल मिलाकर यहां एक विद्यालय भवन की कमी देखी गई है दूसरे नंबर में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने के कारण बहुत सारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है सबरनगर काफी हिल स्टेशन पर बना हुआ है ऐसे में आवागमन का जो रास्ता है वह काफी जर्जर स्थिति में है सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए ताकि लोग दूरदराज से वहां पहुंच सके और वहां के बच्चों के बीच अपनी खुशियां बांट सके बच्चों से बात करने पर पता चला कि उनके माता-पिता काफी गरीब है और ऐसे में उन लोगों का अभी तक आधार कार्ड नहीं बन पाया है वहां की हेड मास्टर आरशु महाली एवं वहां के सहयोगी लक्ष्मी महाली ने भी इस पर काफी चिंता जताई है जब वहां के बच्चे को आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ने पर आधार कार्ड नहीं रहेगा तो सरकारी सुविधा कैसे मिल पाएगी भारत सेवाश्रम सबरनगर में विद्यालय भवन,, पीने का पानी,, वहां के बच्चों का आधार कार्ड,, और मुख्य सड़क,, जो सबरनगर को जाती है जिसका मरमती करण अति आवश्यक है यह भारत सेवा आश्रम हिल स्टेशन पर होने के कारण प्राकृतिक दृश्य देखने में बहुत ही मनोरम लगते हैं सरकार अगर इधर ध्यान देगी तो यह पर्यटन स्थल के रूप में जाना जा सकता है जिससे क्षेत्र का विकास होगा ।

28
1729 views