logo
logo
(Trust Registration No. 393)
aima profilepic
Anaik Bihari Khemka
All India Media Association

उत्तरी ईचड़ा में महिला आजीविका समूह का हुआ उद्घाटन दोनों पंचायत के मुखिया तथा जेएसएलपीएस के पदाधिकारी रहे उपस्थित रोजगारोन्मुख कार्यकर्मो की दी गयी जानकारी ।

उत्तरी ईचड़ा पंचायत मंडप में रा आजीविका महिला समूह का उद्घाटन समारोह काफी सौहाद्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ । उत्तरी ईचड़ा के मुखिया मंजीत सिंह की अध्यक्षता एवं दक्षिणी ईचड़ा की मुखिया मंजरी बांद्रा की उपस्थिति में संपन्न हुए इस उद्घाटन समारोह में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे । सबसे पहले दोनों पंचायत के मुखिया एवं आजीविका संगठन की अध्यक्ष नुसरत खानम तथा जेएसएलपीएस की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन पूजा गोप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर संगठन का उद्घाटन किया । इसके बाद केक काटकर सभी लोगों के बीच वितरित करके संगठन के अस्तित्व में आने की घोषणा की गयी . इसके बाद खुशबु झा , लवली कुमारी , रम्भा कुमारी आदि ने स्वागत गान प्रस्तुत किया । उत्तरी ईचड़ा ग्राम पंचायत के मुखिया मंजीत सिंह ने इस अवसर पर उपस्थित संगठन की महिला सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की जेएसएलपीएस ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं के विकास और उन्नयन के लिए काफी अच्छे कार्यक्रम चला रही है सभी लोगों को इससे जुड़ना चाहिए और इसका लाभ लेना चाहिए । दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बांद्रा ने कहा की जेएसएलपीएस की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन पूजा गोप के प्रयासों से मुसाबनी प्रखंड की बेरोजगार महिलाओं को एक नयी दिशा मिली है ।इसके लिए पंचायत स्तर से भी जो सहयोग होगा किया जायगा । जल्द ही पंचायत की वैसी महिलाएं जो कुटीर उद्योग के माध्यम से रोजगार करना चाहती हैं उनका संगठन बनवा कर उन्हें सरकार की रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ा जायगा । ताकि वे लोग सशक्त और आत्मनिर्भर हो सकें । जेएसएलपीएस की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन पूजा गोप ने कहा की जो महिलाएं प्रशिक्षण पाना चाहती हैं उन्हें केवल प्रशिक्षण केंद्र तक आना है बाकी का सारा इंतजाम सरकार द्वारा उपलब्ध करवा दिया जायगा । जब प्रशिक्षण पूर्ण हो जाता है तो उन्हें एक प्रमाण -पत्र दिया जायगा जिसके एवज में उन्हें 50,000/- रुपये तक मुद्रा लोन की सुविधा मिल जायगी और प्रशिक्षित महिला आसानी से अपना रोजगार कर सकेगी । उन्होंने बताया की महिला समूहों को प्रशिक्षित करने से उत्पादन ज्यादा होता है और उस उत्पाद को बल्क में बाज़ार में उपलब्ध करवाने से सेल और लाभांश दोनों का लाभ समूहों को दिलवाया जा सकता है । इसके बाद हाल ही में प्रशिक्षित हुई महिलाओं ने सभी सदस्यों से अपने -अपने विचार साझा किये ।
इस अवसर पर जेएसएलपीएस से क्लस्टर संयोजक कमलिनी देवी ,ब्लाक रिसोर्स पर्सन सुकमई टुडू ,जे आर पी ,सुनीता महतो ,सी आर पी ई पी ,अंजू मुर्मू , आजीविका ग्राम संगठन से सचिव -रीता देवी ,कोषाध्यक्ष -आशा पात्रो ,ग्राम संगठन सहायिका -लवली कुमारी ,सक्रीय महिला – ममता देवी ,रूपा देवी , नीलम देवी ,बेला देवी ,रीना चौधरी ,निशा देवी ,गुडिया सिंह , रंजू देवी आदि सदस्य उपस्थित थीं .

..........
51
2337 views    0 comment
1 Shares

जमशेदपुर कल होगा एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास,अट्ठारह सौ करोड़ की लागत की परियोजना होगी ।

जमशेदपुर । केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी 23 मार्च को जमशेदपुर में करेंगे कई परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास । हेलीकॉप्टर से ठीक सवा दो बजे रांची से पहुंचेंगे और सवा चार बजे लौट जाएंगे । 12 बजे विशेष विमान से नई दिल्ली से रांची के लिए रवाना होंगे । डेढ़ बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 15 मिनट के अंतराल के बाद 1.45 बजे हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के लिए उड़ान भरेंगे । यहां गोपाल मैदान में वे कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे । इनमें 1800 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड डबल डेकर कॉरिडोर का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी 2.15 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर आगमन, 2.20 बजे एयरपोर्ट से गोपाल मैदान के लिए रवानगी , 2.30 बजे गोपाल मैदान में आगमन , 2.45 से 3.45 बजे तक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास , 4.00 बजे गोपाल मैदान से एयरपोर्ट के लिए रवानगी, 4.10 बजे सोनारी एयरपोर्ट पर आगमन , 4.15 बजे हेलीकॉप्टर से रांची रवानगी ।

..........
140
5339 views    0 comment
1 Shares

जादूगोड़ा समाजसेवी सज्जन खेमका के साथ आईमां मीडिया की एक औपचारिक भेंट वार्ता ।


जादूगोड़ा । लंबे अरसे के बाद आज वह दिन आ ही गया जब समाजसेवी सज्जन खेमका के साथ आईमां मीडिया की एक औपचारिक भेंट के दरमियान समाजसेवी सज्जन खेमका ने अपने अहम विचार व्यक्त किए । जिसमें जादूगोड़ा क्षेत्र के साथ-साथ सभी समाज के वर्गों को यह निर्धारित करना आवश्यक है कि हमारा राज्य नशा मुक्त हो और सभी शिक्षित हो । जादूगोड़ा क्षेत्र के लिए उन्होंने जादूगोड़ा चौक से राखामाइंस स्टेशन तक सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइट जर्जर व्यवस्था व्यवस्था में है जिसे पुनः बहाल किया जाना चाहिए । पहले के वनस्पत जादूगोड़ा क्षेत्र सरकारी, अर्ध सरकारी और निजी कार्यों को लेकर व्यस्त आवागमन की अधिकता बनी हुई है । ऐसे में रात्रि के समय जादूगोड़ा से रखामाइन्स स्टेशन सड़क के किनारे अच्छी विद्युत व्यवस्था ना होने के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जिस पर शासन प्रशासन एवं यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के उच्च अधिकारी को तुरंत संज्ञान लेना चाहिए । समाजसेवी सजन खेमका ने लोकहित में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह समाज की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है सड़क किनारे स्ट्रीट लाइट को पुनः बहाल किया जाना चाहिए ।

..........
299
9473 views    0 comment
0 Shares

शांतिप्रिय वातावरण में जादूगोड़ा थाना प्रांगण में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न ।


जादूगोड़ा । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी मनाने को लेकर सभी अखाड़ा समितियों ,आयोजकों ,समाजसेवी, बुद्धिजीवियों एवं मीडिया बंधुओं के साथ जादूगोड़ा थाना प्रांगण में शाम 4:00 बजे डीएसपी चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता में एक शांति समिति की बैठक की । शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से बताया गया कि किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना ना बजाया जाए, पेन ड्राइव में अपने पसंद के धार्मिक गाने को अपलोड कर ही भक्ति गाने को बजाएं । जुलूस के दौरान अपने वॉलिंटियर को आईडी कार्ड दिया जाए ताकि वॉलिंटियर की पहचान हो सके और जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके । किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक सामान लेकर न चलें यातायात को अवरुद्ध ना करें, कारण आकस्मिक सेवा लोगों को दी जा सके । इस बैठक में डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद , जादूगोड़ा थाना के पदाधिकारी - सह - इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम, पोटका सीओ इम्तियाज अहमद, पोटका बीडीओ निखिल गौरव अमान कच्छप, मुसाबनी सीओ राजीव कुमार, मुसाबनी के प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम , पोटका अंचल से सुरेश राम उपस्थित थे ।

..........
84
3825 views    0 comment
0 Shares

कोल्हान में हो सकती है झमाझम बारिश,, जोरो से हो रहा है जलवायु परिवर्तन


जमशेदपुर । अगले पांच दिनों तक झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा । इस दौरान कुछ क्षेत्रों में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश तथा कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना है । मौसम विभाग के अनुसार कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले में 17 मार्च को बारिश एवं ओलापात का पूर्वानुमान है । ऐसी स्थिति झारखंड एवं तेलंगाना के बीच ट्रफ रन के कारण उत्पन्न हुई। जिसके कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे। दूसरी ओर मौसम विभाग ने गुमला, गढ़वा, सिमडेगा, हजारीबाग, लातेहार एवं रांची के लिए तत्कालिक चेतावनी जारी की है ।

..........
164
4886 views    0 comment
0 Shares

प्रखंड के 11 परीक्षा केंद्रों में 2856 परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा ।

पोटका । झारखंड अद्यविद्य परिषद के द्वारा इस वर्ष मैट्रिक परीक्षाएं कल मंगलवार से शुरू होगी । मैट्रिक परीक्षा के लिए पोटका प्रखंड में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इन 11 परीक्षा केंद्रों में कुल 2856 परीक्षार्थी इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा में शामिल होंगे । परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल जादूगोड़ा(276 परीक्षार्थी),प्लस टू प्रोजेक्ट गर्लस हाई स्कूल पोटका(207),मध्य विद्यालय मानपुर(317),मध्य विद्यालय जुड़ी(192),गिरी भारती हाई स्कूल हल्दीपोखर(247),अपग्रेड हाई स्कूल चाकड़ी(390),हाई स्कूल तिरिलडीह(243),प्लस टू विद्या निकेतन उच्च विद्यालय हल्दीपोखर(351) ।
उमवि पावरु(184),अपग्रेड हाई स्कूल हेंसड़ा(211),तथा अपग्रेड हाई स्कूल कालिकापुर में (238) परीक्षार्थी परीक्षा देंगे । परीक्षा की सभी तैयारियां पुरी कर ली गई है । इस संबंध में बीडीओ निखिल कच्छप ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सुचारू और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने हेतु वीक्षक, मैजिस्ट्रेट व जोनल मैजिस्ट्रेट का तैनाती किया गया है । कल प्रथम दिन आईआईटी एंड वोकेशनल सबजेक्ट का परीक्षा है ।

..........
51
2244 views    0 comment
0 Shares

महिलाओं को अपनी आत्मरक्षा करने के लिए चार दिवसीय मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग रिएक्शन क्लब टेल्को में आरंभ की गई ।

जमशेदपुर । महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत एक बार फिर झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद ने महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए शुक्रवार को ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की । यह कैंप जीएम एटीसी द्वारा चौथी बार आयोजित किया जा रहा है । इस चार दिवसीय कैंप में महिलाओं तथा लड़कियों को आत्मरक्षा से संबंधित सभी गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा । यह ट्रेनिंग टेल्को के रिक्रिएशन क्लब में 4 दिनों के लिए कराया जा रहा है । पहले दिन 65 लड़कियों के साथ इसकी शुरुआत साधारण वार्म अप तथा हल्की ट्रेनिंग से कराई गई ।

..........
48
2624 views    0 comment
0 Shares

बीएड में नामांकन कराने वाले छात्रों को कल अंतिम मौका ,आवेदन कल नहीं किया तो पड़ सकता है पछताना ।

जमशेदपुर । बीएड के सत्र 2023-25 के लिए दाख़िले के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है । 10 मार्च को आवेदन की आख़िरी तिथि है । इसके बाद आवेदन के लिए खोला गया लिंक बंद कर दिया जाएगा । झारखंड राज्य संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की और से 10 फ़रवरी से बीएड के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं । इसके अनुसार इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23 अप्रैल को किया जाएगा और इसके लिए परीक्षा के चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा । परीक्षाएं झारखंड के पांच शहरों में आयोजित किए जाएंगे । इनमें जमशेदपुर भी शामिल है परिषद की और से आयोजित किए जाने वाले इस परीक्षा के आधार पर ही राज्य स्तरीय मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । जिसके आधार पर बीएड कॉलेजों में दाख़िला लिया जाएगा ।

..........
47
1763 views    0 comment
0 Shares

जादूगोड़ा नवरंग मार्केट होलिका दहन शुभ मुहूर्त पर हुआ, होलिका दहन पर पहुंचे समाज के सभी बुद्धिजीवी एवं श्रद्धालु ।

जादूगोड़ा । विधि विधान के अनुरूप शुरुआती दौर पर प्रहलाद भक्त की एवं होलिका की पूजा समाज के पंडित दीपक शर्मा द्वारा आरंभ की गई । पूजा करने के बाद (प्रह्लाद भक्त की जय) का जयघोष किया गया,एवं होलिका दहन का कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए अग्नि प्रज्वलित की गई । अग्नि प्रज्वलित होते ही अधिवक्ता नवल खेमका एवं अमित अग्रवाल ने मिलकर प्रह्लाद भक्त को शांति जल में प्रवाहित कर दिया,और होलीका अग्नि में जल गई । इस कार्यक्रम में पूजा की तैयारी अजय खेमका, आदित्य नारायण खेमका ने पंडित दीपक शर्मा के निर्देशानुसार की,इस प्रकार बुराई पर अच्छाई की जीत हुई और सभी ने खुशी-खुशी एक दूसरे को गले लगा कर शुभकामना दी ।

..........
160
5716 views    0 comment
0 Shares

जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन ने होली के मद्देनजर एवं शब- ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई ।

जादूगोड़ा । जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा ने विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए होली एवं शब- ए- बारात को शांतिप्रिय ढंग से भाई चारे के साथ मनाने को लेकर थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी ,मीडिया बंधु,एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ एक शांति समिति की बैठक आज दिनांक 6/3/23 को शाम 4:00 बजे की । जिसमें यह निर्णय लिया गया कि सभी लोग भाई चारे के साथ पर्व को मनाए रंग लगाने को लेकर जोर जबरदस्ती ना करें । नशे का सेवन ना करें,नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे-बच्ची गाड़ी ना चलाएं । अफवाहों से सावधान रहें किसी भी स्थान पर उपद्रव ना करें ऐसा करते पाए जाने पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । शांति समिति की बैठक में सबों के बीच एक दूसरे को गुलाल रंग लगाकर शुभकामना दी । इस बैठक में थाना प्रभारी ने शांति समिति बैठक की अध्यक्षता की एवं सभी थाना परिवार भी उपस्थित रहे ।

..........
90
2886 views    0 comment
0 Shares

177
5438 views    0 comment
1 Shares

नवरंग मार्केट जादूगोड़ा होलिका दहन का समय - सारणी होलिका दहन का शुभ मुहूर्त ।

जादूगोड़ा । होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 7/3/23 प्रातः सूर्य उदय से पहले 4:45 बजे होना निश्चित हुआ है । आप सभी समाज के बंधुओं को यह सूचित करते हुए अपार हर्ष हो रहा है, कि सभी श्रद्धालु समय पर पधारे और होलिका दहन में अपना योगदान दें । होलिका दहन कर बुराई को खत्म किया जाता है,और दूसरे दिन अच्छे विचार से अच्छाई की जीत होने पर एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर होली का उत्सव मनाया जाता है । आइए हम सब बुराई पर अच्छाई की जीत पर खुशी मनाएं और होली जैसे पवित्र पर्व को भाईचारे के साथ मनाएं । नवरंग मार्केट की होलिका दहन के बाद कई लोग अपनी सिद्धियां प्राप्त करते हैं । लोगों की मनोकामना पूर्ण होती है , होलिका दहन कार्यक्रम के संस्थापक श्रीनारायण खेमका ने यह बताया कि यह होलिका दहन अपने आप में पवित्र एवं मनोकामना सिद्ध करने वाली मानी जाती है । होलिका दहन की शुरुआत श्रीनारायण खेमका के द्वारा वर्ष 1960 में आरंभ किया गया था ।

..........
126
4253 views    0 comment
0 Shares

77
17557 views    0 comment
0 Shares

मार्च का महीना आते ही गर्मी का होता है असर, इसीलिए देते हैं चापाकल की खबर ,कई विद्यालयों में चपाकल खराब होने से विद्यार्थी है परेशान ।

चाकुलिया । चाकुलिया प्रखंड में कई ऐसे प्राथमिक और मध्य विद्यालय हैं, जिनमें गर्मी की दस्तक से पेयजल संकट गहरा है । कई ऐसे विद्यालय हैं, जिनके चापाकल महीनों से खराब हैं । पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है ।

मध्यान भोजन बनाने के लिए दूर से पानी लाना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चे भी परेशान हैं। पानी के अभाव में शौचालयों का प्रयोग नहीं हो रहा है। प्रखंड की बड्डीकानपुर- कालापाथर पंचायत के जोभी प्राथमिक विद्यालय में दो साल से चापाकल खराब है। चापाकल मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं हो रही है। पानी के अभाव में बच्चे शौचालय का भी प्रयोग नहीं करते हैं। जलस्तर नीचे जाने के कारण मधुपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्थापित जलापूर्ति योजना से पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं निकल रहा है । पानी कब निकलने के कारण परेशानी हो रही है ।

..........
21
14650 views    0 comment
0 Shares

परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय यूसीआईएल जादूगोड़ा कॉलोनी के शिक्षक निर्मल कुमार तिवारी ने अपना 30 साल का कार्यकाल किए पूरा ।


जादूगोड़ा । जादूगोड़ा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय में मातृभाषा हिंदी के शिक्षक निर्मल कुमार तिवारी 30 सालों का अपना कार्यकाल बखूबी निभाया एवं 28 फरवरी को सेवानिर्वित हो गए । उनके सेवानिर्वित होने पर विद्यालय के सभी शिक्षक प्रधानाचार्य ने उनको गुलदस्ता दे भावभीनी विदाई दी एवं उनके अच्छे भविष्य की कामना की । निर्मल कुमार तिवारी अपने नेक दिली विचार से पूरे जादूगोड़ा में जाने जाते हैं । अपने अच्छे आचरण शांत स्वभाव धार्मिक विचार एवं प्रत्येक प्राणी के प्रति दया भाव के लिए जाने जाते हैं । हर समय इनका विचार रहा है कि जितना हो सके दूसरों की भलाई की जा सके उतना कम है । दान धर्म के मामले में भी एक कदम आगे रहे हैं । इन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा नहीं अपनी जिंदगी में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं । निर्मल कुमार तिवारी भगवान को ही सर्वोपरि मानते हैं । इनका कहना है कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और समाज के लिए हर मनुष्य को अच्छा सोचना चाहिए ।

..........
282
14651 views    0 comment
0 Shares

62
14653 views    0 comment
0 Shares

बच्चों को बार-बार निमोनिया हो रहा है तो उसे नजरअंदाज ना करें।

जमशेदपुर । कोलकाता के अपोलो अस्पताल की कंसल्टेंट पीडियाट्रिक कार्डियोलाजिस्ट डॉ. मालबिका मैती ने कहा कि अगर बच्चे को बार-बार निमोनिया, कोल्ड कफ, ज्यादा पसीना आने जैसी समस्या हो तो उसे नजरअंदाज नहीं करें । यह दिल में छेद होने के प्रमुख लक्षण हो सकते हैं । डॉ. मैती शनिवार को अपोलो अस्पताल की ओर से साकची स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित कर रही थी । उन्होंने बताया कि अधिकांश लोग जागरूकता के अभाव में इसे नजर अंदाज कर देते हैं, जिससे बच्चों की स्थिति दिनों पर दिन और भी गंभीर होते चली जाती है । गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से जांच करानी चाहिए । इससे बच्चों में होने वाले कई तरह के जन्मजात रोगों से बचा जा सकता है । गर्भावस्था में अल्ट्रासाउंड के दौरान जन्मजात हृदय रोग का पता लगाया जाता है।

..........
69
14640 views    0 comment
0 Shares

जीवन में कुछ दिखता है कुछ दिखता नहीं ,,आंख में पानी आना दिखता है मुंह में पानी आना नहीं दिखता है ,मुंह में पानी आने का मतलब कुछ खट्टा हो या मीठा खाने को चाहिए ।


जादूगोड़ा । चीज ही ऐसी है साल में एक बार ,खट्टे मीठे बैर का तो नाम आपने सुना ही होगा ,जनवरी से मार्च तक आप इसका स्वाद चक सकते हैं । बेरो की भी अनेक प्रजातियां होती है । जो गांव देहातों से बैर आते हैं ,उनका स्वाद अन्य बेरो की तुलना में अधिक स्वादिष्ट होता है । उसका कारण है देहातों से आने वाले बैर 100% प्राकृतिक स्वाद से भरा हुआ रहता है । इसीलिए खट्टे मीठे की हमें अनुभूति होती है । जिसे कौन नहीं खाना चाहेगा ,तो देर किस बात की ,आप भी खट्टे मीठे बैर का मजा लेना चाहे तो शौक से ले सकते हैं।

..........
133
14647 views    0 comment
0 Shares

नीले गगन आकाश गंगा में तारे पे तारा, तारे पर चांद हमारा आंखों देखा आज 23/2/2023 शाम 6:30 बजे का नजारा ।

प्राकृतिक नजारा आप घर बैठे कभी भी देख सकते हैं आज बृहस्पतिवार शाम 6:30 बजे पश्चिम के तरफ चांद दिखाई दिया । वह भी इस प्रकार जैसे किसी ने एक रेखा में तारे और चांद को खड़ा कर रखा है । बिना देर किए आईमां मीडिया के संवाददाता ने कैमरे को चांद की तरफ घुमाया और प्राकृतिक दृश्य को कैमरे में कैद कर लिया नजारा इतना सुहाना था कि इसे बहुत कम लोगों ने ही देखा होगा इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में सभी अपने काम में व्यस्त रहते हैं । किसे कहां आसमान के तरफ देखने की फुर्सत लेकिन कभी-कभी आसमान की तरफ देखकर प्राकृतिक छटा देख सकते हैं जो अपने आप में अनमोल बहुमूल्य है ।

..........
150
14659 views    0 comment
0 Shares

जमशेदपुर यातायात पुलिस की एक अच्छी शुरुआत गुलाब का फूल देकर जिंदगी में भूल न करने की खिलाई कसम प्रशासन चाहता है हर परिवार की खुशी ।

जादूगोड़ा । आए दिन सड़क दुर्घटना को देखते हुए यातायात जमशेदपुर पुलिस ने मुसाबनी अंचल,पोटका अंचल,गुड़ाबांधा
डुमरिया, कोवाली एवं जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में यातायात के दौरान आए दिन सड़क हादसों में होने वाली दुर्घटना से बचाने के लिए एक अच्छी पहल शुरू की इस पहल के दरमियान सभी गाड़ी चालकों को हेलमेट एवं सेफ्टी बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने की बात कही । सरकार द्वारा हर गाड़ी की स्पीड की सीमा तय है सभी वाहन चालकों से यह बताया गया कि सरकार द्वारा निर्धारित गति से ही गाड़ी चलावे तीव्र गति से चालक अपना आपा खो देता है और हम तो डूबेंगे सनम तुझे भी ले डूबेंगे वाली कहावत को चरितार्थ कर देता है । ऐसे में दो परिवार दुखी होते हैं इसलिए यातायात प्रशासन लोगों को गुलाब का फूल देकर उनको यातायात गाइडलाइन के अंतर्गत ही सड़क पर गाड़ी चलाने का अनुरोध किया । नशे का सेवन कर गाड़ी ना चलाएं । गाड़ी चलाने के दरमियान मोबाइल फोन से वार्तालाप ना करें इससे ध्यान भटकता है और दुर्घटना होने की ज्यादा संभावना रहती है । सभी अभिभावक को भी समझना चाहिए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को गाड़ी ना दे 18 साल के कम उम्र के बच्चे गाड़ी चलाते पाए जाने पर अभिभावक और बच्चे दोनों ही कानून के दायरे में आ सकते है । इस अभियान में पोटका के अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, कोवाली थाना प्रभारी रंजीत उराव, पोटका थाना प्रभारी रविन्द्र मुंडा, जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा, गुड़ाबांधा थाना प्रभारी प्रीनन, सहित सभी थानों के कनीय पुलिस पदाधिकारी शामिल थे ।

..........
70
14638 views    0 comment
0 Shares

जादूगोड़ा थाना अंतर्गत सिद्धेश्वर पहाड़ में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तों की उमड़ी भीड़ ।


जादूगोड़ा । रात्रि में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सिद्धेश्वर पहाड़ पर शिव भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली । महाशिवरात्रि के मौके पर सभी भक्तजन शिव जी का दर्शन करने पहुंचे और शिव जी का आशीर्वाद प्राप्त किए । सुरक्षा की दृष्टि से कोई अप्रिय घटना ना घटे एवं भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसलिए जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन भी वहां मुस्तैद था। वहां पर खाने-पीने की सामानों के लिए होटल नुमा दुकाने थी ,पूजा-पाठ की सामग्री की दुकानें लगी थी जहां भक्तजन पूजा हेतु प्रसाद वगैरह की खरीदारी कर सकते थे अनेक प्रकार के और भी साजो समान की दुकानें लगी थी व्यवस्थापक मंदिर कमेटी के सदस्यों ने सभी व्यवस्था भक्त जनों की सुविधा के लिए किए हुए थे वहीं सड़क किनारे गाड़ियां रखने के लिए स्टैंड बनाए गए थे जहां भक्त लोग अपनी गाड़ियां सुरक्षित रख सकते थे कुल मिलाकर शिवरात्रि के पर्व के दूसरे दिन भी वहां भीड़ भाड़ देखी गई दूरदराज के लोग को भी देखा गया इस क्षेत्र में सिद्धेश्वर पहाड़ पुरानी आस्था से जुड़ा हुआ है और यह भक्तों के लिए एक धार्मिक एवं दार्शनिक स्थान है जो अपने आप में प्राकृतिक छटा को संजोए हुए हैं ।

..........
54
14642 views    0 comment
0 Shares

महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़ भक्तों ने किया जलाभिषेक एवं धूमधाम से निकाली शिव बारात ।

पोटका । क्षेत्र में शनिवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी । सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच कर शिवजी की भक्ति पूर्वक आराधना कर जलाभिषेक किया । इस दौरान बाबा भोलेनाथ से मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद लिया । हरिणा मुक्तेश्वर धाम शिवमंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ जुटी । हाड़ियान, हल्दीपोखर, हाता, बाघमारा, पोटका, कोवाली, रसूनचोपा सहित सभी शिवालयों में भक्त लगातार पहुंच महाशिवरात्रि के पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । हल्दीपोखर में रात्रि 8 बजे शिव बारात का आयोजन होगा शिव मंदिर शिव शक्ति संघ जादूगोड़ा कॉलोनी मैं भी शिवालय में काफी भीड़ देखी गई । क्योंकि जादूगोड़ा क्षेत्र में शिव शक्ति संघ की व्यवस्था काफी सराहनीय रहती है । इसलिए जादूगोड़ा शिव मंदिर में आए दिन भक्तों का अत्यधिक तांता लगा रहता है । शिव मंदिर जादूगोड़ा कॉलोनी के पंडित ददन पांडे ने सभी भक्तजनों को शिवरात्रि की शुभकामना दी है ।

..........
9
14639 views    0 comment
0 Shares

महाशिवरात्रि के मौके पर जगह-जगह मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़ भक्तों ने किया जलाभिषेक एवं धूमधाम से निकाली शिव बारात ।

पोटका । क्षेत्र में शनिवार को शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी । सुबह से ही भक्त मंदिर पहुंच कर शिवजी की भक्ति पूर्वक आराधना कर जलाभिषेक किया । इस दौरान बाबा भोलेनाथ से मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद लिया । हरिणा मुक्तेश्वर धाम शिवमंदिर में भक्तों की ज्यादा भीड़ जुटी । हाड़ियान, हल्दीपोखर, हाता, बाघमारा, पोटका, कोवाली, रसूनचोपा सहित सभी शिवालयों में भक्त लगातार पहुंच महाशिवरात्रि के पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया । हल्दीपोखर में रात्रि 8 बजे शिव बारात का आयोजन होगा शिव मंदिर शिव शक्ति संघ जादूगोड़ा कॉलोनी मैं भी शिवालय में काफी भीड़ देखी गई । क्योंकि जादूगोड़ा क्षेत्र में शिव शक्ति संघ की व्यवस्था काफी सराहनीय रहती है । इसलिए जादूगोड़ा शिव मंदिर में आए दिन भक्तों का अत्यधिक तांता लगा रहता है । शिव मंदिर जादूगोड़ा कॉलोनी के पंडित ददन पांडे ने सभी भक्तजनों को शिवरात्रि की शुभकामना दी है ।

..........
0
14635 views    0 comment
0 Shares

96
14641 views    0 comment
0 Shares

14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन आज जमशेदपुर जुबली पार्क में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का चला डंडा, प्रेमी-प्रेमिका को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया ।

जमशेदपुर । आज वैलेंटाइन डे के दिन एक प्रेमी-प्रेमिका के लिए खास दिन होता है । एक तरफ प्रेमी युगल का दौर तो दूसरी तरफ 14 फरवरी का वह दिन जहा पुलवामा अटैक में हमारे 40 जवान शहीद हुए थे । बजरंग दल और केशरी यूथ सेवा संघ के तरफ से आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ब्लैक डे मनाया । उसके पश्चात अब ब्लैक डे रूप में इस दिन को याद किया जाना चाहिए । इसीलिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जुबली पार्क में जितने भी कपल्स थे उन्हें मारकर भगाया गया । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया । इस दौरान युवक के साथ-साथ युवती को दौड़ा-दौड़ा पीटा गया ।

..........
160
14638 views    0 comment
0 Shares