logo

निःशुल्क कैम्प में 196 लोगो ने करवाई जाँच।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा, की लाला जय नारायण धर्मशाला, में गुरुवार को ठाकुर जी की रसोई एवं युवा शक्ति क्लब के संयुक्त सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन कैंप सहित स्त्री रोग, हड्डी रोग, फिजीशियन तथा न्यूरो थैरेपी का विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा सैकड़ों मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। शिविर के संयोजक नीरज गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर कुल 126 लोगो की निःशुल्क नेत्र जांच की गई।

जिनमें से 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया है। चयनित मरीजों के शेख सराय, दिल्ली स्थित वेणु आई हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान मरीजों के आने-जाने, ठहरने एवं भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा नि:शुल्क की जा रही है। शिविर में आंखों की सामान्य बीमारियों, मोतियाबिंद, स्त्री रोग, हड्डी रोग एवं सामान्य रोगों की जांच कर मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

वही दिल्ली के एक निजी अस्पताल की विशेषज्ञ टीम ने भी शिविर में सहयोग प्रदान किया। जिससे लगभग 70 लोगों ने लाभ उठाया।

इसके साथ ही राजू कोच द्वारा निःशुल्क न्यूरो थैरेपी कैंप लगाया गया, जिसमें लोगों को दर्द एवं अन्य शारीरिक समस्याओं से राहत प्रदान की गई।

इसी अवसर पर ठाकुर जी की रसोई के मुख्य सेवक भाई शमशेर दहिया (धम्मल फौजी) एवं उनकी धर्मपत्नी का जन्मदिन भी बुजुर्गों के संग सादगीपूर्ण एवं सेवा भाव के साथ मनाया गया।

इस दौरान बुजुर्गों को भोजन कराकर उनका आशीर्वाद लिया गया। नीरज गुप्ता ने बताया कि ठाकुर जी की रसोई द्वारा प्रत्येक माह के पहले गुरुवार को ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।

कार्यक्रम के दौरान टीका राम मित्तल, धर्मपाल गर्ग, हरी प्रकाश गर्ग, डॉ. आयुष गुप्ता, पवन सिंगला, अमित सिंगला, पंकज गुप्ता, अंकित गर्ग, नवीन राणा, हंसराज अरोड़ा, बिजेन्द्र जांगड़ा, धम्मल फौजी, प्रदीप सिंगला, मोनू सैनी, योगेन्द्र सिंहमार, अमीचंद फौजी, राजपाल कौशिक, लक्ष्य गुप्ता, पवन भौरिया सहित ठाकुर जी की रसोई की पूरी टीम एवं समिति के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

191
4531 views