logo

मेरठ के अर्पित गुप्ता ‘एग्री आईकान’ की उपाधि से नवाजे गये

मेरठ। किसानों के हित हेतु कृषि जागरण एवं कृषि जगत के एग्री आईकान को प्रोत्साहन दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत पूरे भारत से 50 लोगों को जो 50 की उम्र से कम है और जो लोग एग्रीकल्चर फील्ड में नए इनोवेशन कर रहे है।

पूरे भारत से इन 40 लोगो को चुन कर एग्री आईकान की उपाधि दी गई है और बड़े हर्ष बात हैं कि इसमें मेरठ के अर्पित गुप्ता (उम्र 38) (डायरेक्टर बायोसपार्क एनर्जी) को सम्मानित करते हुए इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में पुरस्कृत किया गया साथ ही कृषि जगत के ंेचपतपदह ंहतप पबवदे की उपाधि देते हुए सम्मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धी पर उन्हे बधाई देने वालों की भीड रही।

5
389 views