
नववर्ष की पूर्व संध्या पर सोनीपत में सुरक्षा के कड़े इंतजाम।
खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002
सोनीपत, जिले में नववर्ष की पूर्व संध्या और नववर्ष के अवसर पर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उपायुक्त/जिलाधीश कार्यालय, सोनीपत ने सिविल सर्जन, सोनीपत को निर्देश दिए हैं कि वह नागरिक अस्पताल, सोनीपत सहित जिले के अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर दिन व रात्रि के दौरान (24X7) चिकित्सकों, पैरा-मैडीकल स्टॉफ की तैनाती सहित इन स्वास्थ्य केन्द्रों पर आपात स्थिति में आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं/उपकरणों व जीवन रक्षक दवाईयों की उपलब्धतता भी सुनिश्चित करें।
इसके अतिरिक्त, सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर एम्बुलैस (चिकित्सक/पैरामैडीकल स्टॉफ सहित) की तैनाती भी सुनिश्चित की जाएगी। सिविल सर्जन, सोनीपत को यह भी निर्देश दिये जाते हैं कि वह स्वयं चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों सहित दिनांक 31-12-2025 व 01-01-2026 को मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगी।
अग्निशमन अधिकारी, सोनीपत भी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर अग्निशमन वाहनों की तैनाती करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही वह भी अपने विभाग के कर्मचारियों सहित दिनांक 31-12-2025 व 01-01-2026 को अपने-अपने मुख्यालयों पर उपस्थित रहेंगे।