logo

वर्दी का रौब पड़ा भारी, महिला दरोगा लाइन हाजिर

मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र के आबूलेन स्थित बॉम्बे बाजार में कार सवार दंपती से अभद्रता करने वाली महिला दरोगा रतना राठी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और त्वरित कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार रविवार शाम महिला दरोगा रतना राठी अपनी कार से बॉम्बे बाजार पहुंची थीं।

उन्होंने आगे खड़ी एक कार को हटाने के लिए कहा, जिसमें एक दंपती सवार था। आरोप है कि कार चला रहे युवक से महिला दरोगा ने ऊंची आवाज में बात की और उसे हड़काना शुरू कर दिया। जब कार में बैठी महिला ने बीच-बचाव की कोशिश की तो महिला दरोगा ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘देख लेने’ की धमकी दी।

इस पूरे घटनाक्रम का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सीओ कैंट ने रात में ही मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी जुटाई।

जांच में सामने आया कि महिला दरोगा रतना राठी अलीगढ़ के थाना महुआ में तैनात हैं। वह किसी काम से मुजफ्फरनगर गई थीं और लौटते समय मेरठ के बॉम्बे बाजार में रुकी थीं। मेरठ एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की रिपोर्ट तैयार कर अलीगढ़ एसएसपी को भेजते हुए विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की।

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि इस प्रकरण में किसी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई की गई। रिपोर्ट मिलने के बाद अलीगढ़ एसएसपी ने देर रात महिला दरोगा रतना राठी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

1
570 views