मेरठ में STF की बड़ी कामयाबी, अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी गिरोह ध्वस्त
मेरठ। STF यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश किया है। STF ने हापुड़ के हापुड़ देहात क्षेत्र से चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 क्विंटल 24 किलो अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 60 लाख रुपए आंकी जा रही है।
जांच में सामने आया है कि तस्कर यह गांजा उड़ीसा से लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की तैयारी में थे। STF ने तस्करों के पास से दो कारें और कई मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं, जिनके जरिए नेटवर्क का संचालन किया जा रहा था।
STF अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और इसके तार अन्य राज्यों से भी जुड़े होने की आशंका है। फिलहाल पूरे तस्करी नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है, जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं।
STF की इस कार्रवाई से नशे के कारोबार पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।