logo

शिवसेना यूबीटी अल्पसंख्यक मोर्चा ने नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

मेरठ। शिवसेना (यू०बी०टी०) अल्पसंख्यक मोर्चा जिला मेरठ इकाई ने जिला प्रभारी यासीन खान के नेतृत्व में नगर निगम में नगर आयुक्त से मिल कर ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि ग्राम अच्छरौंडा वार्ड न0 10, स्थित कब्रिस्तान रोड, कच्चा होने के कारण नागरिको को जनाजा ले जाने वाले व्यक्तियो को निकलने में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है तथा बरसात के दिनो में उक्त रास्ते पर पानी भर जाने से आये दिन दुर्घटनाये होती रहती है तथा स्कूल, कॉलेज जाने वाले छोटे-छोटे बच्चें भी आये दिन परेशानी का सामना करते है।

जिससे क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त होता जा रहा है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना कारित हो सकती है। अतः शिवसेना मांग करती है कि उक्त रास्ते का भराव कराकर उस पर टाईल्स या पक्की डामर की सड़क बनवाने की कृपा करे।

ज्ञापन देने वालों में, हसनैन, यासीन सैफी, अभिषेक प्रजापति आदि रहे।

14
732 views