logo

जमशेदपुर : टाइटन आई प्लस ने साकची स्टोर का किया नवीनीकरण

टाइटन आई प्लस ने साकची स्टोर का किया नवीनीकरण

शहर के उपभोक्ताओं को मिलेगा प्रीमियम आईवियर का नया अनुभव

जमशेदपुर (झारखंड)। भारत के सबसे भरोसेमंद आईवियर ब्रांड टाइटन आई प्लस ने जमशेदपुर के साकची स्थित अपने रिटेल स्टोर का नवीनीकरण कर उसे नए और आधुनिक स्वरूप में उपभोक्ताओं के लिए खोल दिया है। करीब 700 वर्गफुट में फैला यह स्टोर बेहतरीन गुणवत्ता के आईवियर और आंखों की संपूर्ण देखभाल के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

साकची स्थित इस नवीनीकृत स्टोर में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित आईवियर ब्रांड उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें गुच्ची, बरबेरी, प्राडा, टॉमी हिलफिगर, एम्पोरियो अरमानी, टॉम फोर्ड, वॉग, मोंट ब्लैंक, सिलहूट, टाइटन और फास्ट्रैक जैसे ब्रांड शामिल हैं, जो फैशन और आराम दोनों की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेंगे।

नए टाइटन आई प्लस स्टोर में क्वालिफाइड ऑप्टोमेट्रिस्ट द्वारा परामर्श की सुविधा के साथ अत्याधुनिक उपकरणों से कॉम्प्लिमेंटरी आई टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। इससे उपभोक्ता अपनी आंखों की जांच कराकर सही आईवियर का चयन कर सकेंगे।

स्टोर का उद्घाटन आज सोमवार को सुबह 11.00 बजे भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर फ्रेंचाइजी ओनर गुंजन अग्रवाल ने बताया कि उद्घाटन के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी रखे गए हैं। एक महीने तक चुनिंदा उत्पादों पर 10 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है, साथ ही ‘बाय वन गेट वन फ्री’ का विशेष ऑफर भी उपलब्ध है।

83
2841 views