नशामुक्ति अभियान में शामिल हुईं किशोरियाँ , परिजनों को करेंगी जागरूक
हिलसा ( नालंदा ) नशा हर तरह के अपराध की जननी है। इससे दूर रहकर ही स्वस्थ और स्वच्छ समाज की परिकल्पना संभव है। उक्त बातें गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने सोमवार को शहर के ठाकुरबाड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दर्जनों किशोरियों को संबोधित करते हुए कही। वहीं संगोष्ठी के माध्यम से प्रतिभागियों को नशे से दूर रहने की नसीहत दी गई। इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि नशा हर तरह के अपराध की जननी है। शराब तंबाकू तन मन के डाकू है जो न केवल स्वास्थ्य को हानि पहुँचाता है बल्कि संस्कार भी चौपट कर देता है। नये साल में किशोरियाँ अगर चाहे तो अपने अभिभावकों को प्रेरित कर सकती हैं। इस दौरान उन्होंने योग के महत्व पर भी चर्चा की तथा उससे होने वाले फ़ायदे के बारे में विस्तार से बताया।वइस दौरान उपस्थित दर्जनों किशोरियों ने अपने अपने अभिभावकों को नशे से दूर रखने का सामूहिक संकल्प लिया।