logo

नववर्ष पर नशा करके वाहन चलाने वालों कानून का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश नववर्ष 2026 के दौरान प्रदेश में कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पूरे प्रदेश में आज शाम से एक जनवरी की रात तक सघन चेकिंग और गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए है। गत वर्ष पुलिस अधिकारियों एवं मैदानी बल की सक्रियता से असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर अभूतपूर्व नियंत्रण रहा था। इसी क्रम को जारी रखते हुए इस वर्ष भी प्रदेश में कानून-व्यवस्था, आमजन की सुरक्षा और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस पूर्ण मुस्तैदी के साथ तैनात रहेगी।

0
24 views