logo

दिल्ली में आयोजित यूथ गेम्स नेशनल चैंपियनशिप में द स्टैनफोर्ड स्कूल, थाना खुर्द के खिलाड़ियों ने जीते 6 गोल्ड मैडल।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, ई950236002

खरखौदा के गाँव थाना खुर्द के द स्टैनफोर्ड स्कूल, के खिलाडिय़ों ने शनिवार को कटेवड़ा दिल्ली में आयोजित यूथ गेम्स नेशनल चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस विद्यालय के 6 खिलाडिय़ों ने दौड़ प्रतियोगिता में 6 गोल्ड मैडल जीतकर विद्यालय सहित ब्लॉक खरखौदा, जिला सोनीपत सहित हरियाणा प्रदेश का नाम भी रोशन किया हैं।

गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में उमंग (800 मीटर), परीक्षित (400 मीटर), हितेश (200 मीटर), अर्श (100 मीटर), रीवा (200 मीटर) एवं तनिषा (100 मीटर) ने अपने-अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किए, जिससे विद्यालय व क्षेत्र में खुशी का माहौल है।

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन उत्सव दहिया ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि द स्टैनफोर्ड स्कूल शिक्षा के साथ-साथ खेलों को भी समान महत्व देता है और विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। विद्यालय की निदेशिका पूजा उत्सव दहिया ने विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीत नैन ने कहा कि उमंग, परीक्षित, हितेश, अर्श, रीवा एवं तनिषा की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है।

इस अवसर पर इंद्रावती, सरिता, अमित, आदेश एवं जगमिंदर की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने विजेता विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

296
6282 views