
मंत्री नागर ने कुराड़िया खुर्द में राता तलाई के निर्माण कार्य को देखा, बारिश में ओवरफ्लो पानी तलाई से खाली हो गया
कोटा/ सांगोद, 27 दिसम्बर। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सांगोद दौरे के दौरान शुक्रवार देर रात कुराड़िया खुर्द में तालाब के निर्माण कार्य की जॉच करने पहुंचे। जहां निर्माण कार्य में अनियमितता देखकर अधिकारियों को फटकार लगाई।
मंत्री नागर ग्रामीणों की शिकायत पर देर रात कुराडिया खुर्द पहुंचे। मंत्री नागर ने गांव की राता तलाई में चल रहे निर्माण कार्य को टॉर्च की रोशनी में देखा। तलाई में बारिश के दिनों में ओवर फ्लो होने के बावजूद पानी खाली हो गया था। जांच करने पर पता लगा कि तालाब के नीचे से पानी रिस रहा है।
इस दौरान मंत्री नागर ने जल संसाधन विभाग के एक्सईएन अनिल मीणा को फोन लगाकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि तलाई में पानी रुकने के बजाय नीचे से बहकर खाली हो गया है। इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार पर अवैध खनन के आरोप लगाए।
मंत्री नागर ने काम की मॉनिटरिंग नहीं होने से नाराज होकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि काम चलते रहे, तुम मजे करते रहे.., तुम्हारे सारे काम टूटकर सही होंगे, ठेकेदार की जांच करो, ब्लैकलिस्ट करो, रिटेंडर करो.. नहीं तो सस्पेंड होने के लिए तैयार रहो!"