logo

जिरादई, बिहार : अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समिति के सुकेश भाई बने संयुक्त सचिव


अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समिति के सुकेश भाई बने संयुक्त सचिव

जिरादई, बिहार // रविवार संध्या को समिति अखिल भारतीय रौनियार समाज की कैंप कार्यालय रौनियार भवन में बैठक कर यह निर्णय लिया गया।

सुकेश गुप्ता को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समिति के जिरादई, बिहार का संयुक्त सचिव बनाया गया। समिति ने इस नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी, और हमें पूर्ण विश्वास है की आप इस नई भूमिका में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।

आपके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं।

32
1696 views