logo

हस्तिनापुर की जनता राज्यमंत्री दिनेश खटीक को कभी माफ नही करेगी - योगेश वर्मा

मेरठ। राज्यमंत्री दिनेश खटीक द्वारा दिए गए ’श्रापित हस्तिनापुर’ वाले बयान पर पूर्व विधायक योगेश वर्मा ने हस्तिनापुर के आंबेडकर बाजार में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और राज्यमंत्री पर जमकर प्रहार किए। पूर्व विधायक ने कहा कि हस्तिनापुर की पावन धरा को श्रापित कहकर उन्होंने बहुत बड़ा पाप किया है।

जो धरा भगवान कृष्ण की कर्म स्थली रही हो, जहां पर पांडव सत्य और धर्म के लिए लड़े हो, जिस धरा से पावन मां गंगा बह रही हों, जो धरती प्रदेश की दिशा तय करती हो, उस धरती को श्रापित कहना बहुत बड़ा दुर्भाग्य है।
उन्होने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने राज्यमंत्री को बहुत सम्मान दिया, दो बार विधायक बनाया और दोनों बार मंत्री पद से नवाजा, उस भूमि को श्रापित कहकर उन्होंने इस पवित्र भूमि को कलंकित करने का कार्य किया है।

5
383 views