संयुक्त पंजाबी संघ द्वारा ‘गुरू जी दा लंगर’ आयोजित
मेरठ। संयुक्त पंजाबी संघ के तत्वावधान में वीर बाल दिवस पर खूनी पुल पर “गुरु जी दा लंगर“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व एडीएम डीपी श्रीवास्तव, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, मनमोहन ढल, समाजसेवी सरबजीत सिंह कपूर, अमन सोंधी, सतीश महाजन, राज कोहली, मनमोहन सिंह, विक्की तनेजा, नवीन अरोड़ा, संदीप गुप्ता एल्फा आदि मौजूद रहे जिन्होने अपने हाथों को लोगों को लंगर वितरित किया।