logo

मेरठ थापा नगर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में मना वीर बाल दिवस

मेरठ। थापा नगर खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज, थापा नगर में आज वीर बाल दिवस के अवसर पर श्रद्धा, प्रेरणा और देशभक्ति से ओतप्रोत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को शब्दों और भावनाओं के माध्यम से जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत चार साहिबजादों के शौर्य और त्याग पर आधारित प्रस्तुतियों से हुई। छात्राओं ने वीर बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साहिबजादों के बलिदान की गाथा सुनाई। इसी दौरान एक छात्रा द्वारा सुनाई गई भावपूर्ण कविता ने सभागार में मौजूद सभी बच्चों और शिक्षकों का मन मोह लिया। कविता समाप्त होते ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा, जिससे कविता सुना रही छात्रा का उत्साह दोगुना हो गया।

इस अवसर पर छात्राओं को स्क्रीन के माध्यम से चार साहिबजादों के जीवन और बलिदान पर आधारित फिल्म भी दिखाई गई, जिसने सभी को भावुक कर दिया और इतिहास से जोड़ने का काम किया।

कॉलेज की प्रिंसिपल सतनाम कौर ने अपने संबोधन में कहा कि
“चार साहिबजादों की कुर्बानी इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। उनका बलिदान हमें यह सिखाता है कि अन्याय के सामने कभी झुकना नहीं चाहिए और किसी के गुलाम नहीं बनना चाहिए। नई पीढ़ी को इस इतिहास से परिचित कराना बेहद जरूरी है।”

पूरे देश की तरह मेरठ में भी वीर बाल दिवस को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज का यह आयोजन न सिर्फ श्रद्धांजलि था, बल्कि छात्राओं के मन में साहस, आत्मसम्मान और देशप्रेम की भावना को और मजबूत करने वाला साबित हुआ।

0
96 views