logo

जमशेदपुर : बारीनगर पंचायत को मिली कचरा वाहन गाड़ी, विधायक मंगल कालिंदी ने किया उद्घाटन

बारीनगर पंचायत को मिली कचरा वाहन गाड़ी, विधायक मंगल कालिंदी ने किया उद्घाटन

जमशेदपुर (झारखंड)। बारीनगर पंचायत इलाक़े में काफ़ी अरसे से कचरे की बड़ी परेशानी चली आ रही थी लिहाज़ा इस परेशानी को देखते हुए उप-मुखिया आलमताज़ के पहल पर विधायक मंगल कालिंदी को उत्तरी घोड़ांबँधा पंचायत के तरफ से कचरा गाड़ी के लिये ज्ञापन दिया गया।

विधायक द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर कचरा गाड़ी बारीनगर पंचायत क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराया, जिससे पंचायत क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने हर्ष प्रकट करते हुए विधायक के प्रति आभार जताया। श्री हैदर ने कहां की अब बारीनगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को कचरे फेकने की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगी। आज उसी कचरा गाड़ी का उद्घाटन जुम्मा की नमाज़ के फ़ौरन बाद विधायक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बारीनगर बस्ती के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिसमे मुख्यरूप से आलम ताज, शाहिद परवेज़, छोटाटुडू, नेहालखान, सरफराज, शरीफ, जाहिर, खलील अंसारी, सोनूइखान, दारा, रजत, इस्लामकलाम, अली अख्तर आदि उपस्थित थे।

32
1747 views