logo

महिला हस्तशिल्प कारीगरों को मिले उन्नत टूल किट

(संवाददाता देवीलाल बैरवा)
मालपुरा l मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा मालपुरा में निशुल्क उन्नत टूल किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष एन.एल. वर्मा, सेनि. आरएएस ने बताया कि य कार्यक्रम भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय, विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) एवं हस्तशिल्प सेवा केंद्र जयपुर के माध्यम से प्रायोजित किया गया है I कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता श्रीमती गायत्री रानी, मीनाकारी क्राफ्ट, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता गुलाबसिंह, मीनाकारी क्राफ्ट, कार्पेट ट्रेनिंग अधिकार नवीन चौधरी, चिकित्सा अधिकारी नासिर नकवी रहे । महासचिव दुर्गा वर्मा ने बताया कि हस्तशिल्प कारीगरों के कौशल उन्नयन, उत्पादन क्षमता में वृद्धि एवं सतत आजीविका को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 50 महिला हस्तशिल्प कारीगरों को कशीदाकारी के उन्नत टूल किट वितरित की गई। जिसमें सिलाई मशीन सहित 14 आइटम दिए गए ‌। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कौशल सत्यार्थी, दिनेश आलोरिया, सामाजिक कार्यकर्ता नरेन्द्र कुमार वर्मा, नेहरू नवयुवक मण्डल बृजलालनगर मालपुरा के सचिव गिरधारी ठागरिया, नैना वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, राजकुमार,पुरण, दिनेश बैरवा, राकेश बेनीवाल, नूर रवि, मुकेश, शंकर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

7
488 views