logo

महाशिवपुराण के ज्ञान महायज्ञ का आयोजन खंडार नगर पालिका की पुरानी कचहरी के महावीर हनुमान जी महाराज के परिसर में दाधीच परिवार द्वारा दिनांक 26 दि

महाशिवपुराण के ज्ञान महायज्ञ का आयोजन




खंडार नगर पालिका की पुरानी कचहरी के महावीर हनुमान जी महाराज के परिसर में दाधीच परिवार द्वारा दिनांक 26 दिसंबर 2025 को आचार्य गिरिराज जी महाराज के द्वारा महाशिव पुराण के ज्ञान महायज्ञ के आयोजन का शुभारंभ किया जाएगा। गिर्राज दाधीच, महेश दाधीच, ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार शर्मा, दिनेश मंगल, अवधेश मंगल, रामावतार जी मथुरिया, मुकेश मथुरिया, हीरालाल मंगल, जुगल किशोर शर्मा, विमल अग्रवाल, रमेश सिंघल, देवकीनंदन सिंगल, रामस्वरूप शर्मा आदि श्रोता गणो ने बताया कि महाशिवपुराण ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 8 दिवस तक चलता रहेगा। नवें दिवस के दिन महाशिवपुराण ज्ञान महायज्ञ का समापन किया जाएगा। प्राचीन हिंदू धर्म ग्रंथो के लेखन के अनुसार महाशिवपुराण के प्रवचनों को सुनने वाले श्रोतागणों के मन विचार की शुद्धि एवं मानव जीवन के सुख समृद्धि का मार्गदर्शन होता है। इसीलिए सभी को शिव महापुराण के ज्ञान महायज्ञ मे प्रवचनों का ज्ञान रस प्राप्त करने के लिए। सभी को उपस्थित रहकर के ज्ञान महायज्ञ के प्रवचनों से ज्ञान रस का आनंद उठाते हुए अपने जीवन सफल बनाएं एवं अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर के महादेव के आशीर्वाद के साथ में महा शिव पुराण के ज्ञान प्रवचनों को ग्रहण करें।

0
1201 views