logo

एसएसपी ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा: एक पति, दो पत्नियां आमने-सामने, मचा हड़कंप

मेरठ। एसएसपी कार्यालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ही पति के साथ उसकी दो पत्नियां आमने-सामने आ गईं। मामला भावनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां पति पर पहली पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने का गंभीर आरोप लगा है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पहली पत्नी न्याय की गुहार लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। वह पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर ही रही थी कि तभी आरोपी पति दूसरी महिला को साथ लेकर कार्यालय परिसर में आ धमका। इसके बाद दोनों महिलाओं के आमने-सामने आने से माहौल तनावपूर्ण हो गया और काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

पहली पत्नी ने आरोप लगाया कि पति ने उससे शादी के बाद भी सच छिपाया और बिना तलाक लिए दूसरी महिला से विवाह कर लिया, जो कानूनन अपराध है। वहीं दूसरी महिला खुद को पति की वैध पत्नी बताते हुए अपने हक की बात रखती नजर आई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शांत कराया और उनकी बातें सुनीं। अधिकारियों ने बताया कि शिकायत के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के अनुसार आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी कार्यालय में हुए इस घटनाक्रम को लेकर वहां मौजूद लोगों में भी चर्चा का विषय बना रहा, वहीं यह मामला एक बार फिर दोहरे विवाह और पारिवारिक विवादों को लेकर कानून की सख्ती पर सवाल खड़े करता नजर आया।

5
360 views