logo

बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में मेरठ में उग्र प्रदर्शन, पुतला दहन कर जताया आक्रोश

मेरठ। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार और हत्याओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला और बांग्लादेश का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया।

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वहां रह रहे हिंदू समुदाय की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। विश्व हिंदू परिषद से जुड़े नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जो गंभीर और निंदनीय है।

कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि वह इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से उठाए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाकर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो हालात और भयावह हो सकते हैं।

प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस भी मौके पर मौजूद रही। हालांकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कार्यकर्ताओं का आक्रोश साफ तौर पर दिखाई दिया।

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो देशभर में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

4
657 views