logo

मेट्रो पब्लिक स्कूल शताब्दी नगर मेरठ में विज्ञान प्रदर्शनी व नव वर्ष कार्निवल का आयोजन

मेरठ। मेट्रो पब्लिक स्कूल शताब्दी नगर मेरठ में विज्ञान प्रदर्शनी व नव वर्ष कार्निवल का आयोजन किया गया। इस मौके पर कक्षा तीसरी से कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान के सिद्धान्तों से जुड़े मॉडल तैयार किए। इस मौके पर विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था।

अभिभावकों के लिए विभिन्न खेलों व खानपान का भी आयोजन किया गया। उन्होंने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रारूपों की सराहना की। बच्चों ने जल संरक्षण, विभिन्न ऋतुओं, अंतरिक्ष, स्वस्थ और मशीनों के बारे में मॉडल पेश किए।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक प्रमोद दीक्षित व प्रधानाचार्या रीता दीक्षित, कोर्डिनेटर मीनाक्षी खुराना ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। प्रदर्शनी में अतिथि डॉ0 कपिल अग्रवाल, संजीव गुप्ता, रामवीर सिंह, प्रहलाद सिंह त्यागी, भूषण कुमार ने सभी कक्षा के विद्यार्थियों के प्रारूपों की सराहना की। साथ ही उन्होंने अध्यापिकाओं और अभिभावकों के मार्गदर्शन की सराहना की।

2
0 views