logo

■》बोकारो के टूरिस्ट स्पॉट्स पर अतिरिक्त कूड़ेदान, पिकनिक सीज़न में स्वच्छता निगरानी को लेकर प्रशासन सख्त l

बोकारो: सर्दियों के मौसम में, टूरिस्ट जगहों पर आने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाती है, जिससे कचरा भी ज़्यादा फैलता है। इस पिकनिक सीज़न में इन टूरिस्ट जगहों को साफ़ और स्वच्छ रखने के लिए, ज़िला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त कूड़ेदान (बास्केट) की व्यवस्था की जाए। साथ ही नदियों एवं जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी है।

3
70 views