logo

सिंधी कॉलोनी में रविवार को आयोजित हुआ“श्री श्याम मंगल मिलन” भक्ति संकीर्तन कार्यक्रम

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
राजधानी भोपाल के श्री खाटू श्याम मंदिर, सिंधी कॉलोनी में रविवार, 21 दिसंबर 2025 को आयोजित “श्री श्याम मंगल मिलन” भक्ति संकीर्तन कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ महंत अनिलानंद जी महाराज जी के पावन सानिध्य सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्याम प्रेमियों ने सहभागिता की।कार्यक्रम के दौरान भजन गायकों सनी यादव (चांदपुर, बिजनौर), वैष्णवी राय (भोपाल) एवं आमोद आनंद जैन (आष्टा) ने अपने मधुर एवं भावपूर्ण भजनों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। बाबा श्याम के जयकारों से पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा।

8
424 views