logo

मऊ :स्वेटर और टोपी का वितरण किया


कड़ाके की ठंड को देखते हुए बच्चों को ठंड से राहत मिले और पठन पाठन की क्रिया सुचारू रूप से चलते रहे इसके लिए आज विवेक कुमार 'रानू' (स०अ०) जी द्वारा अपने विद्यालय कंपोजिट विद्यालय बनियापार शिक्षा क्षेत्र- बड़रॉव मऊ ने अपने निजी खर्च से बच्चों को स्वेटर और टोपी का वितरण किया गया। स्वेटर और टोपी पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। उनका यह पुनीत कार्य सराहनीय, प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय है।
वितरण कार्यक्रम में श्री सूर्य प्रताप (स०अ०), सावित्री देवी शिक्षा मित्र, मनोज गुप्ता (स०अ०), अंकित कुमार (अनुचर) सहित अन्य लोग मौजूद थे।

0
192 views