logo

गांधी को हटाओ - गरीब को मिटाओ नीति के खिलाफ सांसद राकेश राठौर का " उपवास सत्याग्रह

सीतापुर। सांसद राकेश राठौर ने अंबेडकर पार्क सीतापुर मे मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने और संसदीय समिति की सिफारिशो को दबाने के खिलाफ आज " उपवास सत्याग्रह " शुरू किया। सांसद का " उपवास सत्याग्रह " सुप्रसिद्ध लेखक अरुण अवध ने जूस पिलाकर खत्म कराया.सांसद राकेश राठौर ने कहा भाजपा नीति केंद्र सरकार मनरेगा को धीरे धीरे खत्म करने की नीति पर काम कर रही है, गांधी का नाम हटाना उसी साजिश का हिस्सा है ताकि रोजगार की संवैधानिक गारंटी को खत्म किया जा सके। उन्होने कहा की डां अंबेडकर - नेहरू के बाद अब गांधी पर पर भाजपा हमला कर रही है क्योकि यही तीन महापुरुष भाजपा के " तानाशाही हिन्दू राष्ट्र " बनाने की साजिश मे बाधा है। कांग्रेस किसी भी सूरत मे भाजपा की साजिश को कामयाब नही होने देगी। कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह ने कहा अगर मनरेगा का मूल चरित्र बरकरार न रखा गया तो जन आंदोलन तेज किया जायेगा।
" उपवास सत्याग्रह " के पहले सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व मे सैकड़ो की संख्या मे लोग गांधी पार्क पंहुच कर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया फिर अंबेडकर पार्क पहुंच कर सांसद राकेश राठौर " उपवास सत्याग्रह " पर बैठ गये। कार्यक्रम मे राजेश पाल, जिला कांग्रेस प्रवक्ता एहितिशाम बेग, जिला महामंत्री हसीना खातून, जिला उपाध्यक्ष अनुपमा द्विवेदी, मदन कनौजिया, हाफीज गाजी, पप्पू रस्तोगी, रिजवान अहमद, महेंद्र यादव, रत्नम राठौर अंकित कुमार भार्गव, विनोद कनौजिया, सोने खान, सहित तमाम लोगों ने हिस्सा लिया।

1
348 views