जमशेदपुर : माइनॉरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन ने मनाई वनभोज, कहा संगठन की मजबूती और अल्पसंख्यकों के बीच कानूनी जागरूकता चलाने का लिया निर्णय
माइनॉरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन ने मनाई वनभोज
कहा संगठन की मजबूती और अल्पसंख्यकों के बीच कानूनी जागरूकता चलाने का लिया निर्णय
जमशेदपुर (झारखंड)। माइनॉरिटी एडवोकेट्स एसोसिएशन के द्वारा दलमा सफारी पार्क में रविवार को वनभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन की मजबूती पर जोर दिया गया और अल्पसंख्यकों के बीच कानूनी जागरूकता चलाने का निर्णय लिया गया।
इस वनभोज में सर्वश्री एस ए हैदर, बेहजाद आसिफ, जिब्रील अली, एस एम अख्तर, शाहिद इक़बाल, गुलरेज अख्तर, इरफान मल्लिक, मो उस्मान, अख्तर हुसैन अंसारी, मो आरिफ, शाकिर अहमद, ज़ीशान गनी, मो शहज़ाद, शेख इम्तेयाज़, मो शादाब आलम शामिल थे।