
सड़क दुर्घटना में मृत ग्राहक के परिजनों को बैंक ऑफ इंडिया की सिरौली शाखा ने ₹10 लाख की सहायता दी
आगरा।
सड़क दुर्घटना में प्रकाश कुमार, निवासी कंचनपुर, धनौली (आगरा) की असामयिक मृत्यु के बाद बैंक ऑफ इंडिया की सिरौली शाखा ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए मृतक ग्राहक के परिजनों को ₹10 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। उल्लेखनीय है कि मृतक के नाम पर किसी प्रकार का बीमा कवर नहीं था, इसके बावजूद बैंक द्वारा यह सहायता उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री राहुल वर्मा ने बताया कि बैंक केवल वित्तीय सेवाएं प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक दायित्वों के निर्वहन को भी प्राथमिकता देता है। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में बैंक मृतक के परिवार के साथ खड़ा है और उन्हें आर्थिक संबल देना बैंक का नैतिक कर्तव्य है।
मृतक के परिजनों ने बैंक ऑफ इंडिया सिरौली शाखा और शाखा प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सहायता से उन्हें कठिन समय में बड़ी राहत मिली है। स्थानीय लोगों और बैंक ग्राहकों ने भी बैंक की इस पहल की सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदना का अनुकरणीय उदाहरण बताया।
यह पहल बैंकिंग क्षेत्र में सामाजिक उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता का सकारात्मक संदेश देती है। इसमें शाखा प्रबंधक श्री राहुल वर्मा जी,श्रीमती अपूर्वांजलि सिंह ( प्रभारी प्रशासक),श्री योगेंद्र लवानिया, श्री जगवीर सिंह,पुरुषोत्तम गिरी,रामकुमार चौधरी,कोतवाल सिंह ( सुरक्षा गार्ड), राजकुमार,वसीम अब्बास आदि लोग उपस्थित रहे।