
संजीवनी क्लीनिक के चिकित्सक की तत्परता से गर्भवती को समय पर अस्पताल पहुंचाकर करवाया सुरक्षित प्रसव
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
चिकित्सकीय दायित्व और मरीजों के हितों को प्राथमिकता देने का एक अनुकरणीय उदाहरण भोपाल के चिकित्सक द्वारा प्रस्तुत किया गया है। संजीवनी क्लिनिक भानपुर मालीखेड़ा के चिकित्सक डॉ. पार्थ शर्मा ने मरीज के घर पहुंचकर न केवल उसे प्राथमिक उपचार दिया बल्कि अपने निजी वाहन से प्रसव के लिए उच्च संस्था में लेकर भी गए। मालीखेड़ा निवासी-महिला की संभावित प्रसव दिनांक जनवरी माह की थी। संभावित दिनांक के लगभग एक माह पूर्व ही अचानक से तेज प्रसव पीड़ा होने की जानकारी स्थानीय एएनएम रानी यादव को मिली, उन्होंने तुरंत संजीवनी क्लीनिक के चिकित्सक डॉ.पार्थ शर्मा को इसकी जानकारी दी। डॉ. शर्मा बिना विलंब किए अपने निजी वाहन से गर्भवती के घर पहुंचकर महिला की जांच की और एंबुलेंस को सूचना दी। महिला द्वारा निरंतर असहनीय पीड़ा बताने और मरीज की स्थिति को देखते हुए डॉ.शर्मा ने बिना देर किए अपने वाहन से महिला को उच्च स्वास्थ्य संस्था तक पहुंचाया, जहां महिला ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ.मनीष शर्मा ने संजीवनी क्लीनिक के चिकित्सक द्वारा किए गए इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्य त्वरित निर्णय, नि:स्वार्थ सेवा और समर्पित चिकित्सकीय जिम्मेदारी का सशक्त प्रतीक है।