logo

ठंड मे धरनारत किसानों के हौसलों से प्रशासन के छुटे पसीने, मान मनोबल से दूसरे दिन भी नही बनी बात

मेरठ। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व मे शासन प्रशासन की अनदेखी, व गन्ना विभाग की टाल-मटोल को देखते हुए किसानों ने गन्ना भवन पर ही गन्ने की होली जलाकर सिस्टम के खिलाफ विरोध जाहिर किया।
सिस्टम द्वारा आज की एक वार्ता विफल होने पर रात्रि मे 8:00 बजे दोबारा वार्ता हुई सुनिश्चित।

धरनास्थल पर पहुँचे सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता विकास त्यागी ने धरनारत किसानों की अगुवाई कर रहे भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी द्वारा बताई गई तमाम समस्याओ के संदर्भ मे किसानों की मांग को मानते हुए दो मुद्दों को अगले दो दिन में पूरा करने का आश्वाशन दिया जिसमे 1.भोला झाल पुल जिसपर पूर्व में एक शिक्षक की नहर में गिरने से मौत हुई थी।

उस पर दीवार की रोक हटवाकर उसे चार फिर चौड़ा करके लोहे का जाल लगवाने व 2. आगामी दो दिन में नहरों की टेल तक पानी पहुंचाने का वायदा किया व सरूरपुर ग्राम आबादी वाले पुल को बनवाने हेतु आवश्यक लखनऊ मुख्यालय की स्वीकृति को जल्द से जल्द प्राप्त कर बनवाने का आश्वासन दिया।

मौके पर वार्ता में अपर जिलाधिकारी शहर बृजेश सिंह, डिप्टी सीसी राजीव राय, डीसीओ बृजेश पटेल, सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी समेत दो थानों की पुलिस सहित जनपद की सभी मिलो के गन्ना प्रबंधक भी धरना स्थल पर मौजूद।

0
67 views