
"पीएम श्री डेमोंस्ट्रेशन मल्टीपर्पस स्कूल"का58वां वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
पीएम श्री डेमॉन्स्ट्रेशन मल्टीपरपज़ स्कूल (सेकेंडरी सेक्शन), भोपाल ने इंद्रधनुषीय छटा बिखेरते हुए अपना 58वां वार्षिक दिवस एवं पुरस्कार वितरण समारोह, उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ, 16 दिसंबर को आयोजित किया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह तोमर स्पीकर, मध्य प्रदेश विधान सभा ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई। समारोह में विद्यालय की विद्यार्थी परिषद के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का बैज लगाकर एवं फ्लावर सैंपलिंग भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित गणमान्य का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने विगत शैक्षणिक सत्र की प्रमुख शैक्षणिक, सह-पाठ्यक्रम एवं उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान (आरआईई), भोपाल के प्राचार्य प्रो. शिव कुमार गुप्ता ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने विद्यालय द्वारा सतत शैक्षणिक गुणवत्ता, नवाचार एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में किए जा रहे उत्कृष्ट प्रयासों की सराहना की।
मेधावी एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान एवं पुरस्कार वितरण के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत श्लोक पाठन एवं वंदना प्रस्तुति द्वारा अध्यात्मिक वातावरण में हुई। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषयवस्तु पर विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों के लोक एवं शास्त्रीय नृत्यों की मनोहारी और रंगारंग प्रस्तुतियाँ दीं। भारतीय ज्ञान प्रणाली पर आधारित रोल-प्ले ने आधुनिक शिक्षा के साथ पारंपरिक ज्ञान के समन्वय को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। देशभक्ति की महान भावना से ओत-प्रोत नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। यह आयोजन विद्यालय की समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम को प्रदर्शित करता है।