logo

अखिल राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ का प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 19–20 दिसम्बर को जैसलमेर में

अलवर/जैसलमेर। अखिल राजस्थान अम्बेडकर शिक्षक संघ के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 दिसम्बर 2025 को मेघवाल समाज छात्रावास, (संवाल कॉलोनी पुलिए के पास, डेडानसर रोड), जैसलमेर में किया जाएगा जिसमें अलवर जिले से भी सैकडो शिक्षक भाग लेगें। इस दो दिवसीय सम्मेलन में प्रदेशभर से शिक्षक, शिक्षाविद्, शैक्षिक प्रशासक एवं सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। सम्मेलन में समसामयिक शैक्षिक चुनौतियों, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, संविधानिक मूल्यों, डॉ. भीमराव अम्बेडकर के शैक्षिक विचारों तथा शिक्षकों की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विपुल कुमार भवालिया ने बताया कि यह सम्मेलन शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव हेतु साझा चिंतन और नीति-निर्धारण के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध होगा। वहीं प्रदेश महामंत्री श्री प्रेम कुमार वर्मा ने प्रदेश के समस्त शिक्षकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में सहभागिता करने का आह्वान किया।

1
0 views