
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 158 बच्चों की होगी निःशुल्क सर्जरी
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों में हृदय रोग जांच के लिए विशेष स्क्रीनिंग कैंप रविवार को जयप्रकाश जिला चिकित्सालय में लगाया गया। जिसमें भोपाल संभाग के 8 जिलों से आए 380 बच्चों की नि:शुल्क इको जांच हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा की गई। इनमें से 158 बच्चों को सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया है। शिविर श्री सत्य साइन सेवा संगठन राजकोट एवं अहमदाबाद के सहयोग से लगाया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिडाना ने शिविर में आए बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी ली। साथ ही परिजनों से बात कर शासन की स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि बच्चों में बीमारियों, डिसेबिलिटी, डिफिशिएंसी, विकासात्मक देरी, जन्मजात समस्याओं की शीघ्र पहचान करने में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महत्वपूर्ण भूमिका है। शिविर में जांच के लिए लाए गए बच्चों की पूर्व में आरबीएस के टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई थी। इन बच्चों में हृदय रोग की संभावना को देखते हुए इको टेस्ट कराने के लिए चिन्हित किया गया था। जिन बच्चों में हृदय रोग संबंधी समस्याएं पाई गई है। उनका उपचार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क किया जाएगा।2013 से संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में जन्म से लेकर18 साल तक के बच्चों में होने वाली "4 डी- बीमारियों, कमियों,विकास में देरी और जन्मजात दोषों" को पहचान, प्रबंधन और उपचार किया जा रहा है। कार्यक्रम अंतर्गत मोबाइल आरबीएस के दलों द्वारा पूर्व निर्धारित प्लान के अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों का भ्रमण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित 30 सामान्य स्वास्थ्य के अंतर्गत चिन्हित बच्चों को जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र रेफर कर उन्हें गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित किया जाता है आरबीएस के कार्यक्रम में शासन द्वारा जन्मजात हृदय रोग, कॉक्लियर इंप्लांट, रिफ्रेक्शन ऑफ प्रीमेच्योरेटी, क्लब फूट, क्लेफ्ट लिप, क्लेफ्ट पेलेट जैसी शल्य चिकित्सा नि:शुल्क कराई जाती है। इन सेवाओं के लिए आर्थिक पृष्ठभूमि की बाध्यता नहीं है।