
सुल्तानपुर
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कर का टायर फटा एक बड़ा हादसा
*पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार का टायर फटा बड़ा* *हादसा,अनियंत्रित कार एमबीसी से टकराकर पलटी, शीशा तोड़कर ड्राइवर को बचाया,आग लगने से वाहन राख* ।
*सुलतानपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर से लखनऊ जा रही एक फोर व्हीलर कार दोस्तपुर क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 165.5 पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी एमबीसी से टकरा गई। टक्कर के बाद कार पलटते हुए करीब 20 मीटर तक घिसटती चली गई और रुकते ही उसमें भीषण आग लग गई।आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पीएनसी की सेफ्टी टीम, एम्बुलेंस, फायर टैंकर और पेट्रोलिंग गश्ती दल तत्काल मौके पर पहुंचा। पीएनसी द्वारा मंगाए गए दो पानी के टैंकरों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।हादसे में कार चालक प्रतीक सिंह पुत्र वी.के. सिंह निवासी गोमती नगर, लखनऊ को मामूली चोटें आईं। उन्हें एम्बुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल दोस्तपुर भेजा गया,जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।घटना के बाद एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा के मद्देनज़र यातायात को नियंत्रित किया गया। पीएनसी का हाइड्रा मंगवाकर जली हुई कार को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिसे टोल प्लाजा किलोमीटर संख्या 182 पर खड़ा कराया जाएगा। स्थानीय पुलिस और पीआरबी पहले से मौके पर मौजूद रहकर हालात संभाले हुए हैं।फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार सभी सेफ्टी उपाय पूरे कर लिए गए हैं और एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।*