logo

एनसीएल अमलोरी क्षेत्र में सीएसआर के अंतर्गत साइकिल एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन

नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एन.सी.एल.), अमलोरी क्षेत्र में सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के अंतर्गत एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक-सिंगरौली राम निवास शाह की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में चिन्हित विद्यालयों की छात्राओं को साइकिल तथा सफाई कर्मियों के मध्य कंबल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में सह-अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक श्री हरिश्चंद सिंह,कार्यकाय- जिला शिक्षा अधिकारी, सिंगरौली उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद छात्राओं को 50 नग लेडीज साइकिल एवं महिला-पुरुष सफाई कर्मियों को 50 नग कंबल वितरित किए गए। साइकिल वितरण हेतु आसपास के विद्यालयों में अध्ययनरत उन छात्राओं को चिन्हित किया गया, जिनकी विद्यालय से आवास की दूरी अधिक है, जिन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है तथा जो आर्थिक रूप से जरूरतमंद परिवारों से संबंधित हैं। इसी क्रम में जरूरतमंद सफाई कर्मियों को शीत ऋतु से संरक्षण हेतु कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर माननीय विधायक राम निवास शाह, सह-अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक हरिश्चंद सिंह, कार्यालय -जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली, क्षेत्रीय महाप्रबंधक अमलोरी आलोक कुमार, स्टाफ अधिकारी (मा॰सं॰) ,नागेंद्र यादव, समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं सीएसआर की टीम,जेसीसी सदस्य तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

16
3474 views