logo

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को मिलेगा नया बल, बिहार में तेज़ होगी धम्म यात्रा।

बोधगया (गया)

महाबोधि महाविहार मुक्ति आंदोलन को गति देने के उद्देश्य से बिहार में एक माह लंबी बिहार धम्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए ऑल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम एवं ऑल बुद्धिस्ट ऑर्गनाइजेशन के आकाश लामा ने बताया कि यह यात्रा 28 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगी। यात्रा का शुभारंभ बोधगया के रामपुर रोड स्थित धरना स्थल से सुबह 7 बजे किया जाएगा।

इस धम्म यात्रा का आयोजन ऑल इंडिया बुद्धिस्ट फोरम एवं ऑल बुद्धिस्ट ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। यात्रा के माध्यम से महाबोधि महाविहार की मुक्ति, बौद्ध समुदाय के अधिकारों और धम्म के मूल सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रथम चरण की यात्रा 28 दिसंबर को बोधगया से प्रस्थान कर सुबह 10 बजे औरंगाबाद पहुंचेगी, जहां 28, 29 और 30 दिसंबर तक कार्यक्रम होंगे। इसके बाद यात्रा क्रमशः रोहतास (31 दिसंबर, 1-2 जनवरी), कैमूर (3-5 जनवरी), भोजपुर (6-8 जनवरी), पटना (9-11 जनवरी), लखीसराय (12-14 जनवरी), जमुई (15-17 जनवरी), शेखपुरा (18-19 जनवरी), नवादा (20-21 जनवरी), नालंदा (22-24 जनवरी), जहानाबाद (25-27 जनवरी), अरवल (28-30 जनवरी) होते हुए 31 जनवरी को गया जिले में संपन्न होगी।

आयोजकों के अनुसार, दूसरा चरण मार्च 2026 में प्रस्तावित है। यह धम्म यात्रा न केवल आंदोलन को नई दिशा देगी, बल्कि बौद्ध समाज में एकता और जागरूकता को भी सशक्त करेगी।

8
974 views