logo

मेरठ क्रांति धरा पर 4th यूनाइटेड वॉरियर कप 2025 का हुआ भव्य आयोजन

मेरठ। यूनाइटेड शॉटोकन इंटरनेशनल कराटे फेडरेशन के सौजन्य से आज खेल शहर मेरठ में यूनाइटेड वॉरियर कप 2025 का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंडित आदेश फौजी राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय मतदाता संघ व विशिष्ट अतिथियों में दीपक तोमर वह जूही त्यागी राष्ट्रीय अध्यक्ष यथार्थ के सारथी की अध्यक्ष रहे।

इस खेल में लगभग 400 खिलाड़ियों ने विभिन्न-विभिन्न राज्यों की टीमों ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असाम, दिल्ली ,झारखंड, उत्तराखंड, इत्यादि टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ऑल ओवर चैंपियन बनी।

टूर्नामेंट का आयोजन सिहान सिराज एवं सिहान पवन सिरोही द्वारा कराया गया इस टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि पंडित आदेश फौजी ने बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। यथार्थ के सारथी की अध्यक्ष जूही त्यागी ने सभी बच्चों व अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए प्रेरित किया कि वह अत्यधिक खेलों में प्रतिभा करें खेल जीवन को सफल बनाने व पढ़ाई को सहज बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जहां खेलों से मानसिक स्थिति सुदृढ़ बनती है वहीं शारीरिक क्षमता भी बढ़ती है साथ ही इस भव्य टूर्नामेंट के लिए आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में रेफरी की भूमिका में मुख्य टेक्निकल डायरेक्टर शिहान मेहता आलम जी रहे रेफरी में सिद्धांत सोम, लोकेश राणा, नीरज शर्मा, रंजन ठाकुर, एस एस खान ,संजीव मजहर खान ,उत्तर कुमार ,आर्य सरफराज लवली राजपूत रोनी बुशरा हर्ष कुमार जाहिद इत्यादि रेफरी की इमानदारी से यह टूर्नामेंट बिना इंजरी के सफल आयोजन हुआ इस अवसर पर सियान हसद अली खान एवं सिहान सिराज अहमद ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना दी।

6
45 views