KOTA: छात्रावास में भामाशाह ने किया कंबल वितरण
कोटा, 14 दिसम्बर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय आवासीय छात्रावास डाइट परिसर कोटा में भामाशाह श्री राजू बाफना के द्वारा अपने पिता स्वर्गीय अनिल बाफना की स्मृति में कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री के विशेषाधिकारी श्री सतीश गुप्ता ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद तथा सह- शैक्षिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर रुचि लेने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आदित्य विजय एडीपीसी द्वारा की गई।
वार्डन उदय सिंह ने बताया कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि शिक्षा सहकारी 696 के अध्यक्ष एवं स्काउट गाइड के जिला प्रधान प्रकाश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में छात्रावास में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रहे प्रयासों को सराहते हुए ओएसडी सतीश गुप्ता से छात्रावास को विद्यालय में कन्वर्ट करने का आग्रह किया। जिस पर उन्हें सकारात्मक रुख जाहिर करते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर राजेश मंत्री, जगदीश सोनी, नवल, रामकेश, गजेंद्र सिंह, अनिल सहित भामाशाह और छात्रावास परिवार का स्टाफ मौजूद रहा।