logo

सहायक शिक्षक करेंगे आंदोलन,मोदी की गारंटी पूरी करने मंत्री और विधायकों को सौंपा ज्ञापन

रायपुर।छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने सरकार पर मोदी की गारंटी को लेकर वादा खिलाफी का सीधा आरोप लगाते हुए प्रदेश भर में आंदोलन की चेतावनी तारीख तय कर दी है । लेकिन उससे पहले अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत फेडरेशन ने प्रदेश के प्रतिनिधियों से मिल कर अपनी बात रखी है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू और रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर सहायक शिक्षकों की वर्षों से लंबित वेतन विसंगति को तत्काल दूर करने और क्रमोन्नत वेतनमान देने की मांग करते हुए मोदी की गारंटी याद दिलाई है।

फेडरेशन के प्रांतीय सचिव राजू टंडन ने कहा कि सरकार ने 100 दिन में मोदी की गारंटी पूरी करने की घोषणा की थी, लेकिन लगभग दो वर्ष बीतने के बावजूद सहायक शिक्षकों को केवल आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की चुप्पी यह साबित कर रही है कि सहायक शिक्षकों के साथ जानबूझकर अन्याय किया जा रहा है। वेतन विसंगति के कारण हजारों शिक्षक आर्थिक तंगी और मानसिक तनाव में काम करने को मजबूर हैं, जिसका सीधा असर शिक्षा व्यवस्था पर पड़ रहा है।
जिला अध्यक्ष लखेश्वर वर्मा ने कहा कि अब ज्ञापन और निवेदन का दौर समाप्त हो चुका है। यदि सरकार ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया, तो फेडरेशन प्रदेश भर में सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार साहू (अभनपुर), चंद्रकांत कन्नौजे (धरसीवां), धर्मदास पाटिल (आरंग) और कैलाश बघेल (तिल्दा) का कहना है कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले शिक्षकों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज सहायक शिक्षक खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। दो साल पूरे होने के बाद भी वेतन विसंगति जस की तस बनी हुई है, जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

1
292 views