शुक्रताल में श्री भृगुवंशीय ब्राह्मण मंदिर एवं धर्मशाला प्रबंध समिति का चुनाव संपन्न, मनोज शर्मा दोबारा अध्यक्ष चुने गए
शुक्रताल। श्री भृगुवंशीय ब्राह्मण मंदिर एवं धर्मशाला प्रबंध समिति शुक्रताल के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मनोज शर्मा एक बार फिर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। यह चुनाव शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित वातावरण में संपन्न हुआ।चुनाव में कुल 205 मत में से 128 मत पड़े। मतगणना के उपरांत मनोज शर्मा को 77 मत प्राप्त हुए, जबकि जितेंद्र शर्मा को 27 मत और संजय शर्मा को 24 मत मिले। शेष मत अन्य उम्मीदवारों अथवा निरस्त मतों में शामिल रहे।समिति के महामंत्री पद पर अशोक शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर हरिदत्त शर्मा निर्विरोध चुने गए। वहीं विपक्ष के नेता के रूप में जितेंद्र शर्मा एवं संजय शर्मा को चुना गया।इस चुनावी प्रक्रिया में बी. एम. ज्योतिषी, राजेश शर्मा एवं रमेश शर्मा ने चुनाव अधिकारी के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों एवं सदस्यों में उत्साह और हर्ष का माहौल देखने को मिला।नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज शर्मा ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे समिति के विकास, पारदर्शिता तथा समाजहित के कार्यों को प्राथमिकता देते हुए पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।