logo

बैंककर्मी पर अभद्रता का आरोप, व्यापारियों का हंगामा

मेरठ। मेरठ बुलियन एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद ने शुक्रवार को एसबीआई सत्यम प्लाजा बुढ़ाना गेट स्थित ब्रांच में अपने सहयोगी को इंटरनेट बैंकिंग में हो रही असुविधा के लिए बैंक भेजा। उनके सहयोगी ने बैंककर्मी से अपनी इंटरनेट बैंकिंग में हो रही समस्या के बारे में बताया और उसको हल करने के लिए कहा तो बैंककर्मी ने टेक्नीशियन नहीं आने की बात कही।

उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन के नहीं होने के चलते आज आपकी समस्या का हल नहीं कर सकते। जब उनके सहयोगी ने मैनेजर से बात करने के लिए कहा तो मैनेजर ने ऑडिट का बहाना लेकर बात करने से इनकार कर दिया। उसने बुलियन ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद से फोन पर बात करने के लिए नंबर मांगा।

वह भी मना कर दिया कि नंबर नहीं है और फोन के हैंड फ्री पर बात करने के लिए कहा। जिसके बाद मेरठ ट्रेडर्स के महामंत्री विजय आनंद एसबीआई बैंक के मैनेजर प्रतीक लाल से स्वयं मिलने गए। आरोप है कि, तब उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। जिससे आहत होकर विजय आनंद ने इसकी सूचना हैंडलूम वस्त्र व्यापारी संघ के प्रधान अंकुर गोयल को दी। जिसके बाद दर्जनों व्यापारी अध्यक्ष अंबुज रस्तोगी के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

इस दौरान व्यापारियों ने साफ कहा कि,अगर व्यापारी वर्ग सबसे ज्यादा टैक्स देने के बाद भी सुविधा नहीं लेगा तो बैंककर्मी आखिर क्या करेंगे। इस दौरान महामंत्री मयूर अग्रवाल, पार्षद संदीप रेवड़ी, पार्षद कुलदीप बाल्मीकि, गौरव परिधान, अपार मेहरा, संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष संजीव रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

0
0 views