logo

आज की टेक्नोलॉजी पुलिस का सबसे बड़ा हथियार,अपराध होने के बाद नहीं, बल्कि होने से पहले रोकथाम

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
आज की पुलिस सिर्फ़ वर्दी और हथियार पर नहीं चलती अब उनका सबसे बड़ा हथियार टेक्नोलॉजी है। 2025 में भारत की पुलिस जिस तेजी से डिजिटल हो रही है, वह अपराध की दुनिया को पूरी तरह बदल रही है। कैमरों से लेकर AI सिस्टम तक, हर कदम यह कोशिश करता है कि अपराध होने के बाद नहीं, बल्कि होने से पहले रोका जाए। देश के बड़े शहरों में लगे हाई-रेज़ोल्यूशन CCTV अब सिर्फ रिकॉर्डिंग नहीं करते, बल्कि रियल-टाइम में चेहरों को पहचानने की क्षमता रखते हैं। कोई संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में आते ही सिस्टम अलर्ट भेज देता है। यही तकनीक गुमशुदा बच्चों और फरार अपराधियों को ढूँढने में भी बेहद असरदार साबित हुई है। पुलिस वाहनों में लगे नए स्मार्ट सायरन ट्रैफिक सिग्नल से कनेक्ट होकर रास्ता स्वचालित रूप से खाली करवाते हैं, ताकि इमरजेंसी में समय न बर्बाद हो। ड्रोन अब दंगों, भीड़ नियंत्रण और दूर-दराज क्षेत्रों की निगरानी का सबसे भरोसेमंद साधन बन गए हैं। वहीं AI के जरिए अपराध के पैटर्न का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाया जाता है कि अगला खतरा कहां पैदा हो सकता है। पुलिस टेक्नोलॉजी का मकसद सरल है तेज़, सटीक और अपराध से एक कदम आगे।

0
0 views