logo

*बीकानेर गौरव अवार्ड – 2025 के पोस्टर का भव्य लोकार्पण* *प्रवासी बीकानेर के सम्मान में आयोजित यह समारोह अद्भुत — विधायक जेठानंद व्यास*

*बीकानेर गौरव अवार्ड – 2025 के पोस्टर का भव्य लोकार्पण*

*प्रवासी बीकानेर के सम्मान में आयोजित यह समारोह अद्भुत — विधायक जेठानंद व्यास*

बीकानेर। निर्विकल्प फाउंडेशन द्वारा आयोजित “बीकानेर गौरव अवार्ड – 2025” के पोस्टर लॉन्चिंग समारोह का आयोजन शुक्रवार को बुल पावर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, हेमू सर्किल स्थित कार्यालय में गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधानसभा के विधायक श्री जेठानंद व्यास थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवबाड़ी मठ के महंत श्री विमर्शानंद महाराज ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि विश्वविद्यालय कोटा की कुलगुरु प्रो. विमला डूकवाल एवं जयनारायण व्यास थाना प्रभारी श्री विक्रम तिवारी उपस्थित रहे।
समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि श्री जेठानंद व्यास ने अपने उद्बोधन में प्रवासी बीकानेर को समर्पित इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा की
प्रवासी बीकानेर के लिए आयोजित यह समारोह अद्भुत है, इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। यह पहल बीकानेर के नाम को दूर-दराज तक गौरवान्वित करेगी। उन्होंने कहा की इसके लिए निर्विकल्प फाउंडेशन साधुवाद की पात्र है।
अध्यक्षीय संबोधन में महंत विमर्शानंद महाराज ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति, ज्ञान परंपरा और सेवा भावना विश्वभर में पहचानी जाती है। ऐसे सम्मान समारोह समाज की नई पीढ़ी में गर्व और प्रेरणा का संचार करते हैं।

विशिष्ट अतिथि कुलगुरु प्रो. विमला डूकवाल ने अपने संबोधन में कहा की
बीकानेर की प्रतिभाएं देश-विदेश में अपनी पहचान बना रही हैं, यह अवार्ड उनके मनोबल को और सशक्त करेगा।
जेएनवी थाना प्रभारी श्री विक्रम तिवारी ने कहा की सकारात्मक आयोजनों से समाज में सद्भाव व सुरक्षित माहौल की भावना और मजबूत होती है।
निर्विकल्प फाउंडेशन के निदेशक डॉ. चंद्रशेखर श्रीमाली ने बताया की बीकानेर गौरव अवार्ड देश-विदेश में सेवाएं दे रहे बीकानेर प्रवासी, कलाकार, उद्यमी, शिक्षा, प्रशासन, खेल एवं सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर बीबीएस स्कूल के प्रिंसिपल फादर संदीप, बुल पावर के शरद दत्ता आचार्य, उद्योगपति भारत भूषण गर्ग, अनुज मित्तल, प्रशांत, अक्षय आचार्य, डॉ मनोज गौड़, मितेश खत्री, साचू सर, सुनीलम पुरोहित, मौजूद रहे।

अंत में उपस्थित अतिथियों का आभार शरद आचार्य ने प्रकट किया गया।

0
0 views