logo

देवेंद्र मीणा (देवड़वाल) ने दहेज मुक्त शादी कर दिया समाज को नया संदेश

जयपुर l दिनांक 30 नवंबर 2025 जमवारामगढ़ तहसील के कानडियावाला गांव कि स्व. श्रीमती मनभर देवी एवं गोपाल लाल मीणा के सुपुत्र देवेंद्र (केशव) संग आचुकी (किरण) के साथ (दहेज मुक्त) विवाह संपन्न हुआ l आचुकी चावंडिया निवासी श्रीमती कल्ली देवी एवं रामजीलाल ब्याडवाल की पुत्री है, दोनों परिवारों की सहमति एवं चाचा-चाची डॉ. हरसहाय मीणा आईएएस एवं सुमन मीणा पंचायत समिति सदस्य मानोता ने अपने बड़े भाई गोपाल मीणा की सहमति से देवेंद्र की शादी दहेज मुक्त कर समाज में मिसाल पेश की, सभी नेगचार एक रुपए से किए गए l राष्ट्रीय अनुसूचित जाति -जनजाति विकास‌ परिषद के राजस्थान के पदाधिकारीयों ने अच्छी पहल पर, दहेज मुक्त शादी करने पर देवड़वाल परिवार को बहुत -बहुत हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं l

1
66 views