logo

महाराष्ट्र में गड़बड़ी पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, बारामती समेत 20 स्थानों पर निकाय चुनाव रद्द, तय की नई तारीख

महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने नगर पंचायत और नगर परिषद् के चुनावों की वोटिंग से ठीक पहले बड़ा एक्शन लिया है। प्रक्रिया के उल्लंघन और दूसरी गड़बड़ियों के मद्देनजर आयोग ने 20 नगर पंचायत और नगर परिषद् के चुनाव रद्द कर दिए हैं। इन सभी जगह 2 दिसंबर को वोट डाले जाने थे।

महाराष्ट्र में गड़बड़ी पर चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, बारामती समेत 20 स्थानों पर निकाय चुनाव रद्द, तय की नई तारीख
Maharashtra Local Body Polls Postponed: महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने नगर पंचायत और नगर परिषद् के चुनावों की वोटिंग से ठीक पहले बड़ा एक्शन लिया है। प्रक्रिया के उल्लंघन और दूसरी गड़बड़ियों के मद्देनजर आयोग ने 20 नगर पंचायत और नगर परिषद् के चुनाव रद्द कर दिए हैं। इन सभी जगह 2 दिसंबर को वोट डाले जाने थ
मुंबई: महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने 2 दिसंबर को वोटिंग से पहले बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में पवार फैमिली के गढ़ बारामती समेत 20 स्थानों पर हो रहे चुनाव को रद्द करते हुए आगे टाल दिया है। रविवार को चुनाव आयोग ने वोटिंग से सिर्फ 1 दिन पहले यह बड़ा फैसला लिया। चुनाव आयोग ने बड़े पैमाने पर तय प्रक्रिया की अनदेखी और कोर्ट में सामने आए विवादों की वजह से 20 लोकल बॉडी के चुनाव को रोक दिया। राज्य आयोग ने बारामती समेत कम से कम 20 नगर परिषद् और पंचायतों में चुनावों पर रोक लगाई है। आयोग के फैसले पर राज्य की राजनीति भी गरमा गई। कांग्रेस की नेता और पूर्व मंत्री यशोमती ठाकुर ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं।

आयोग ने अपने फैसले में क्या कहा?
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्शन कमीशन (SEC) ने प्रकियागत अनियमितताओं और कोर्ट केस का हवाला देते हुए कम से कम 20 म्युनिसिपल काउंसिल (नगर परिषद) और म्युनिसिपल पंचायत (नगर पंचायत) के चुनावों को तुरंत रोकने और दोबारा कराने का आदेश दिया है। डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार का होम ग्राउंड बारामती भी इस लिस्ट का हिस्सा है। इन जगहों पर चुनाव अब 2 दिसंबर के बजाय 20 दिसंबर को होंगे। कुछ जगहों पर काउंसिल चीफ के पद की उम्मीदवारी को लेकर कोर्ट केस की वजह से पूरा चुनाव टाल दिया गया है, जबकि कुछ जगहों पर कुछ वार्ड में चुनाव आगे बढ़ा दिए गए हैं।

इन जगहों पर अब 20 को वोटिंग
सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर चुनाव टाले गए हैं। उनमें पुणे में बारामती और तलेगांव, अहिल्यानगर जिले में चार म्युनिसिपल काउंसिल है। इनमें देवलाली, कोपरगांव, नेवासा और पाथर्डी का नाम है। सतारा जिले में फलटन और महाबलेश्वर, यवतमाल जिले में डिग्रास, पंढरकावड़ा, वानी में चंद्रपुर में घुग्गुस, गडचंदूर, मूल, अकोला में बालापुर; अमरावती में अंजनगांव-सुरजी, धाराशिव (उस्मानाबाद) जिले में में धाराशिव म्युनिसिपल काउंसिल, सोलापुर में मंगलवेढ़ा, ठाणे में बदलापुर और नांदेड़ जिले में मुखेड़ और धर्माबाद म्युनिसिपल पंचायत शामिल हैं।

6
47 views