logo

*बीकानेर में बदलेंगे ये तीन गेट, इतने लाख रुपए आएगी लागत*



बीकानेर। जूनागढ़ के सामने से पब्लिक पार्क के तीन गेट पूरी तरह बदलेंगे। 3 की जगह दो ही गेट रखने का विकल्प चुना गया है। हालांकि इसमें फर्म आकर आखिरी निर्णय करेगी मगर ट्रैफिक लोड को देखते हुए दो गेट का प्लान भी है। नए गेट और नया ढांचा तैयार करने में 51 लाख रुपए का खर्चा आएगा। बीकानेर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसके टेंडर किए हैं। जो 15 दिसंबर को खुलेंगे।

दरअसल प​ब्लिक पार्क के तीन गेट सालों से जर्जर हैं। तीनों गेटों के ऊपर के गुंबद​ हिले हुए हैं। इसका खतरा बना हुआ है कि कहीं किसी ​के ऊपर गिर ना जाएं। अगर कोई वाहन गेटों से टकराया तो दुघर्टना होने का भी डर है। बताया गया कि पिलर पहले पूरी तरह तोड़े जाएंगे। फिर दुबारा उसी रूप और उसी मटीरियल से पिलर तैयार किए जाएंगे। क्योंकि इसमें तमाम तरह की कलाएं और तमाम तरह का विशेष मटीरियल का उपयोग होता है इसलिए ऐसे मिस्त्री, ऐसी कलाओं का ज्ञान और वही मटीरियल की तलाश बीडीए कर रहा था। उसके बाद सर्च में सामने आया कि कुछ फर्म पुरानी धरोहरों की मरम्मतें करती हैं। तब जाकर टेंडर किया इसीलिए इसकी लागत इतनी आ रही है।

पब्लिक पार्क के तीन गेटों पर तो बीडीए का फोकस है मगर 2 और गेट बदलने की ना सिर्फ जरूरत है बल्कि उसके नीचे बिछे जालों को भी चेंज करने की जरूरत है। तुलसी सर्किल से आते वक्त तीनों ही गेट तिरछे हो गए। नीचे पशुओं को आने से रोकने वाले लोहे के जाल जर्जर हैं। गाड़ियां जंप मारकर निकलती हैं। फोर्ट डिस्पेंसरी के सामने वाला गेट भी लटका हुआ है। इसे भी बदलने की जरूरत है।

9
580 views